Question :

राजा नल और दमयन्ती की प्रणय गाथा से कौन-सा किला जुड़ा है?


A) गिन्नौर
B) ग्वालियर
C) नरवर
D) बांधोगढ़

Answer : C

Description :


शिवपुरी के समीप एक पहाड़ी पर राजा नल की राजधानी थी। राजा नल और दमयंती की प्रणय कथा नरवर के किला से जुड़ी हुई है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कौन-सी समिति जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है?


A) बी. आर. दुबे
B) एम. एस. सिंहदेव समिति
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम की स्थापना कब हुई?


A) 24 जुलाई, 1975
B) 5 जुलाई, 1976
C) 16 जुलाई, 1977
D) जुलाई, 1978

View Answer

Related Questions - 3


‘बधाई’ है-


A) बुन्देलखण्ड का लोकनृत्य
B) मालवा का लोकनृत्य
C) दीवाली के दूसरे दिन भोपाल में मनाया जाने वाला त्योहार
D) बुंदेलखंड का लोक संगीत

View Answer

Related Questions - 4


ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?


A) नर्मदा
B) चंबल
C) पार्वती
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) उदयगिरि गुफाएँ    (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र
 (ब) भीमबेटका  (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी
 (स) बाँधवगढ़   (3) रामकथा से जुड़ा स्थल
 (द) चित्रकूट  (4) राष्ट्रीय उद्यान

 

कूटः अ ब स द


A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3

View Answer