मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में 'हालो घाटी' तथा 'बंजर घाटी' स्थित है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Answer : A
Description :
कैप्टन जे. फारसायथ ने अपनी पुस्तक "हाईलैण्ड्स ऑफ सेन्ट्रल इण्डिया" में हालोघाटी का सुन्दर वर्णन किया था तथा उनबर ब्रान्डेर ने अपनी पुस्तक 'वाइल्ड एनिमल्स इन सेन्ट्रल इण्डिया' में 'बंजर घाटी' और उसमें पाये जाने वाले बहुरंगी वन्य प्राणियों की विविधा प्रस्तुत की है। ये दोनों घाटियाँ अब कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आती हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट कहाँ लगाया गया है?
A) बैतूल
B) होशंगाबाद
C) झाबुआ
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत जाँच अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर घटना की जाँच कर जाँच की रिपोर्ट किसको सौंपेगा?
A) उप अधीक्षक को
B) अपर अधीक्षक को
C) अधीक्षक को
D) महानिदेशक को
Related Questions - 3
सही सुमेलित कीजिए :
A) सिलिमेनाइट- रीवा
B) टिन- गोविन्दपुर
C) एस्बेस्टॉस- झाबुआ
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-। | सूची-।। |
(अ) दशपुर | 1. सास-बहू मन्दिर |
(ब) तिगवाँ | 2. वराह अवतार |
(स) उदयगिरि | 3. विष्णु मन्दिर |
(द) ग्वालियर | 4. सूर्य मन्दिर |
कूटः अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?
A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती