Question :

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में 'हालो घाटी' तथा 'बंजर घाटी' स्थित है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान

Answer : A

Description :


कैप्टन जे. फारसायथ ने अपनी पुस्तक "हाईलैण्ड्स ऑफ सेन्ट्रल इण्डिया" में हालोघाटी का सुन्दर वर्णन किया था तथा उनबर ब्रान्डेर ने अपनी पुस्तक 'वाइल्ड एनिमल्स इन सेन्ट्रल इण्डिया' में 'बंजर घाटी' और उसमें पाये जाने वाले बहुरंगी वन्य प्राणियों की विविधा प्रस्तुत की है। ये दोनों घाटियाँ अब कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आती हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का नामकरण किसने किया?


A) पट्टाभि सितारमैया
B) पण्डित जवाहरलाल नेहरु
C) पण्डित रविशंकर शुक्ल
D) कुंजीलाल दुबे

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?   


A) 33
B) 35
C) 36
D) 37

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-


A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?


A) एच.एस. कॉमथ
B) एम.पी. श्रीवास्तव
C) आर.पी. नोहोन्हा
D) आर.पी. नायक

View Answer

Related Questions - 5


सड़कों की दृष्टि से प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) 12 वाँ
B) 15 वाँ
C) 17 वाँ
D) 21 वाँ

View Answer