मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में 'हालो घाटी' तथा 'बंजर घाटी' स्थित है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Answer : A
Description :
कैप्टन जे. फारसायथ ने अपनी पुस्तक "हाईलैण्ड्स ऑफ सेन्ट्रल इण्डिया" में हालोघाटी का सुन्दर वर्णन किया था तथा उनबर ब्रान्डेर ने अपनी पुस्तक 'वाइल्ड एनिमल्स इन सेन्ट्रल इण्डिया' में 'बंजर घाटी' और उसमें पाये जाने वाले बहुरंगी वन्य प्राणियों की विविधा प्रस्तुत की है। ये दोनों घाटियाँ अब कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आती हैं।
Related Questions - 1
अशोक के स्तम्भ शिलालेख कहाँ हैं?
A) रुपनाथ (जबलपुर)
B) पानगुडरिया (सीहोर)
C) गुर्जरा (दतिया)
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश में जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहाँ है?
A) बांधवगढ़
B) शिवपुरी
C) पचमढ़ी
D) छतरपुर
Related Questions - 3
Related Questions - 4
ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-
(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।
(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।
(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।
कूट :
A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्न शिक्षण संस्थानों को उनके स्तापना स्थान से मिलान कीजिए-
(अ) महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय (1) महू
(ब) राष्ट्रीय विधि संस्थान (2) जबलपुर
(स) महर्षि महेश योगी (3) भोपाल
(द) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर (4) चित्रकूट
राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान
संस्थान (5) ग्वालियर
सही कूट को चुनिए- अ ब स द
A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 5 1
D) 2 1 4 3