Question :

मोहम्मद गौस का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) ओरछा
C) रायसेन
D) सागर

Answer : A

Description :


मोहम्मद गौस अकबर के समकालीन थे जो सूफी फकीर थे। मध्यप्रदेश के ग्वालियर दुर्ग के बाहर मोहम्मद गौस का मकबरा है। यह मुगलकाल की प्रारंभिक कला का नमूना माना जाता है।


Related Questions - 1


अहिल्याबाई होल्कर ने अपनी राजधानी कहां बनायी?


A) छतरपुर में
B) इन्दौर में
C) महोबा में
D) उज्जैन में

View Answer

Related Questions - 2


बाबा अलाउद्दीन खाँ का सम्बन्ध किस नगर से है?


A) धार
B) मैहर
C) विदिशा
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस मद पर सर्वाधिक राशि-व्यय किये जाने का प्रावधान था?


A) ग्रामीण विकास
B) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण
C) ऊर्जा
D) सामान्य सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 5


इंदौर में स्थापित किए जाने वाले भाभा परमाणु केंद्र के प्रथम औद्योगीकरण केंद्र का क्या नाम है?


A) भीम
B) कैट
C) अर्जुन
D) क्रिएशन

View Answer