Question :

मोहम्मद गौस का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) ओरछा
C) रायसेन
D) सागर

Answer : A

Description :


मोहम्मद गौस अकबर के समकालीन थे जो सूफी फकीर थे। मध्यप्रदेश के ग्वालियर दुर्ग के बाहर मोहम्मद गौस का मकबरा है। यह मुगलकाल की प्रारंभिक कला का नमूना माना जाता है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 2


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन विशेष न्यायालय निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?


A) व्यक्ति को हटाया जाना
B) संपत्ति का समपहण
C) व्यक्ति का माप लिया जाना
D) सामूहिक जुर्माना आरोपित करना

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की प्रमुख अकादमियों एवं उनकी स्थापना वर्ष के युग्मों मे कौन सा गलत हैं?

 

अकादमी - स्थापना वर्ष


A) उर्दू अकादमी - 1976
B) कालिदास अकादमी - 1974
C) संगीत अकादमी - 1978
D) सिंधी अकादमी - 1983

View Answer

Related Questions - 4


ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?


A) सतना
B) छतरपुर
C) टीकमगढ़
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 5


गोटमार का खेल यहाँ प्रचलित है-


A) मुलताई
B) सौंसर
C) पांढुरना
D) छिदवाड़ा

View Answer