Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि किस पुरस्कार की है?


A) कबीर सम्मान
B) लता मंगेशकर पुरस्कार
C) शिखर पुरस्कार
D) शरद जोशी सम्मान

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के उक्त पुरस्कारों में सर्वाधिक 3 लाख रुपये राशि वाला कबीर सम्मान है, जबकि लतामंगेशकर पुरस्कार की राशि 2 लाख, शरद जोशी सम्मान की राशि एक लाख तथा शिखर सम्मान की राशि 62 हजार रुपये हैं।


Related Questions - 1


सोनागिरी के प्रसिद्ध जैन मंदिर मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?


A) दमोह
B) मण्डला
C) दतिया
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम खुली जेल कहाँ स्थापित है?


A) होशंगाबा
B) गुना
C) कटनी
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा नदी की मध्यप्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी.
B) 1071 किमी.
C) 1075 किमी.
D) 1072 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला युग्म कौन-सा है?


A) छिंदवाड़ा - सीधी
B) छिंदवाड़ा - सागर
C) सागर - मण्डला
D) छिंदवाड़ा - बैतूल

View Answer