Question :

मध्यप्रदेश में रेयॉन बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सागर
B) नागदा
C) सिवनी
D) छतरपुर

Answer : B

Description :


कृत्रिम रेशा अर्थात् रेयॉन, लुग्दी कास्टिक सोड़ा और गंधक से तैयार होता है। मध्यप्रदेश के नागदा में एक कृत्रिम रेशे (रेयॉन) बनाने का कारखाना स्थापित किया गया है। वर्तमान में कृत्रिम रेशे से कपड़ा बनाने का कारखाना इंदौर, ग्वालियर, नागदा, उज्जैन एवं देवास में हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?


A) जबलपुर
B) राजगढ़
C) ग्वालियर
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ?


A) जटकरा
B) पीतनगर
C) तादौल
D) हथनौरा

View Answer

Related Questions - 3


विश्वामित्र खेल पुरस्कार की राशि कितनी है?


A) 25 हजार रु
B) 30 हजार रु
C) 40 हजार रु
D) 50 हजार रु

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत् परियोजना प्रस्तावित है?


A) तवा नदी
B) बरगी नदी
C) सोन नदी
D) इन्द्रावती नदी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

View Answer