Question :
A) सागर
B) नागदा
C) सिवनी
D) छतरपुर
Answer : B
मध्यप्रदेश में रेयॉन बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?
A) सागर
B) नागदा
C) सिवनी
D) छतरपुर
Answer : B
Description :
कृत्रिम रेशा अर्थात् रेयॉन, लुग्दी कास्टिक सोड़ा और गंधक से तैयार होता है। मध्यप्रदेश के नागदा में एक कृत्रिम रेशे (रेयॉन) बनाने का कारखाना स्थापित किया गया है। वर्तमान में कृत्रिम रेशे से कपड़ा बनाने का कारखाना इंदौर, ग्वालियर, नागदा, उज्जैन एवं देवास में हैं।
Related Questions - 1
जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?
A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 2
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के संबंध में निम्न कौन-सा कथन सत्य है?
A) इस योजना में बी.पी.एल. परिवारों को 3 रुपये प्रति किलो गेहूँ दिया जायेगा
B) योजना में बी.पी.एल. परिवारों को 4.50 रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध होगा
C) बी.पी.एल. परिवार को प्रतिमाह अधिकतम 20 किलो अनाज दिया जायेगा
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 3
निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-
A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर
Related Questions - 4
‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?
A) कला
B) खेल
C) चिकित्सा
D) शान्ति
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धोपकरण कारखाना नहीं है?
A) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया)
B) गन गैरिज फैक्ट्री (जबलपुर)
C) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (जबलपुर)
D) ग्रे आयरन फैक्ट्री (जबलपुर)