Question :

मध्यप्रदेश में रेयॉन बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सागर
B) नागदा
C) सिवनी
D) छतरपुर

Answer : B

Description :


कृत्रिम रेशा अर्थात् रेयॉन, लुग्दी कास्टिक सोड़ा और गंधक से तैयार होता है। मध्यप्रदेश के नागदा में एक कृत्रिम रेशे (रेयॉन) बनाने का कारखाना स्थापित किया गया है। वर्तमान में कृत्रिम रेशे से कपड़ा बनाने का कारखाना इंदौर, ग्वालियर, नागदा, उज्जैन एवं देवास में हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किस स्थान पर ‘खेलगाँव’ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) सतगढ़ी
B) पचमढ़ी
C) मोहद
D) अंगोर

View Answer

Related Questions - 2


प्राचीन ग्रंथों के अनुसार रेवा (नर्मदा) का विवाह किससे हुआ?


A) मांधाता
B) महिष्मत
C) भड़ श्रव्य
D) पुरुकुत्स

View Answer

Related Questions - 3


चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?


A) स्टुअर्ट
B) कोलिंग केम्पबेल
C) ह्यूरोज
D) फिशर

View Answer

Related Questions - 4


राज्य मानव अधिकार आयोग के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता?


A) विधान सभा अध्यक्ष
B) राज्य का गृहमंत्री
C) विधान सभा का उपाध्यक्ष
D) विधान सभा में विपक्ष के नेता

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस सम्भाग में केवल दो ही जिले हैं?


A) रीवा
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) जबलपुर

View Answer