Question :

निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

Answer : A

Description :


सुमेलित युग्म इस प्रकार हैं :

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. धार
 B. जनरेशन परियोजना  2. खरगोन 
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. भोपाल 
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. ग्वालियर एवं मुरैना

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का लिंगानुपात कितना है?


A) 919
B) 931
C) 1000
D) 1500

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कितने जिले एन.आर.ई.जी.ए. के अन्तर्गत शामिल हैं?


A) सभी जिले
B) 18 जिले
C) 31 जिले
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार ____________ की सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है।


A) राज्यपाल
B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
C) संबंधित जिले के सत्र न्यायाधीश
D) विधि मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में शासन का कठोर नियंत्रण रहता है?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) अवर्गीकृत वन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


फूलन देवी ने जब आत्मसमर्पण किया, तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?


A) मोतीलाल वोरा
B) दिग्विजय सिंह
C) श्यामाचरण शुल्क
D) अर्जुन सिंह

View Answer