Question :

निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

Answer : A

Description :


सुमेलित युग्म इस प्रकार हैं :

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. धार
 B. जनरेशन परियोजना  2. खरगोन 
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. भोपाल 
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. ग्वालियर एवं मुरैना

Related Questions - 1


आई.एस.ओ. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का कौन-सा डी.आई. ऑफिस है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) इन्दौर
B) छिंदवाड़ा
C) जबलपुर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?


A) सोन
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पचमढ़ी
D) घाटीगाँव

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक कौन थे?


A) के. एफ. रुस्तमजी
B) बी. एम. शर्मा
C) वी. जी. घाटे
D) बी. के. मुखर्जी

View Answer

Related Questions - 5


इनमें सेक कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

View Answer