Question :

निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

Answer : A

Description :


सुमेलित युग्म इस प्रकार हैं :

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. धार
 B. जनरेशन परियोजना  2. खरगोन 
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. भोपाल 
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. ग्वालियर एवं मुरैना

Related Questions - 1


निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गयी है?


A) किसी अपराध के दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश से कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते है?


A) 14
B) 15
C) 16
D) 17

View Answer

Related Questions - 3


चम्बल नदी द्वारा मिट्टी अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला निम्नलिखित में से कौन है?


A) शाजापुर
B) बालाघाट
C) मुरैना
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान/स्थानों पर सीमेंट फैक्ट्री स्थापित है?


A) बानमौर
B) मैहर
C) नया गाँव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक बड़ी अनुसूचित जनजाति कौन सी है?


A) भील
B) गोंड
C) बैगा
D) कोरकू

View Answer