Question :

चचाई जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) बेतवा
B) बीहड़
C) नर्मदा
D) ताप्ती

Answer : B

Description :


चचाई जलप्रपात रीवा में बीहड़ नदी पर बनाया गया है, जो प्रदेश का सबसे ऊँचा जलप्रपात है। इसके अलावा रीवा में केवटी जलप्रपात तथा बहुटी जलप्रापात भी है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कितनी नगरपालिकाएँ हैं?


A) 78
B) 89
C) 96
D) 100

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 4


रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी इमारत का निर्माण सम्राट अशोक के राज्य काल में हुआ?


A) खजुराहों का मंदिर
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) भोजपुर का शिवमन्दिर
D) साँची का स्तूप

View Answer