Question :

मध्यप्रदेश का पहला भूमिगत उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित हैं?


A) रीवा
B) इंदौर
C) सीधी
D) डिण्डोरी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में प्रदेश का पहला भूमिगत उपग्रह केन्द्र स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सम्मान निधि कितनी कर दी गई है?


A) 6 हजार रु
B) 8 हजार रु
C) 12 हजार रु
D) 15 हजार रु

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतें हैं-


A) 23,040
B) 25,000
C) 26,000
D) 27,029

View Answer

Related Questions - 3


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer

Related Questions - 5


'सोन' नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) अमरकंटक
B) जानापाव पहाड़ी
C) कालीभीत पहाड़ी
D) शिवपुरी पठार

View Answer