Question :

मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 21.70 हजार वर्ग किमी.
B) 31.10 हजार वर्ग किमी.
C) 61.89 हजार वर्ग किमी.
D) 94.69 हजार वर्ग किमी.

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में 94.69 हजार वर्ग किमी. क्षेत्र में वन विस्तृत हैं जो इसके पूरे भू-भाग का लगभग 30.72 प्रतिशत है। इसमें 61.89 हजार वर्ग किमी. आरक्षित वन, 31.10 हजार वर्ग किमी. संरक्षित वन एवं 1.70 हजार वर्ग किमी. अवर्गीकृत वन हैं।


Related Questions - 1


हलाली नहर किस नदी से निकाली गई है?


A) बेतवा नदी
B) पार्वती नदी
C) बेनगंगा नदी
D) काली सिन्धु नदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नदियों के किनारे बसे नगरों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

 नगर   -   नदी


A) मऊ (महू) - चम्बल
B) पचमढ़ी - नर्मदा
C) राजगढ़ - पार्वती
D) गुना - बेतवा

View Answer

Related Questions - 3


बघेलिन महल कहाँ स्थित है?


A) धार
B) दतिया
C) मण्डला
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 4


देश का प्रथम ऑप्टीकल फाइबर का कारखाना निम्नलिखित किस देश के साथ मण्डीदीप में स्थापित किया जा रहा है?


A) दक्षिण कोरिया
B) जापान
C) चीन
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में निर्यात निगम की स्थापना कब हुई?


A) 1977
B) 1961
C) 1981
D) 1882

View Answer