Question :

मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 21.70 हजार वर्ग किमी.
B) 31.10 हजार वर्ग किमी.
C) 61.89 हजार वर्ग किमी.
D) 94.69 हजार वर्ग किमी.

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में 94.69 हजार वर्ग किमी. क्षेत्र में वन विस्तृत हैं जो इसके पूरे भू-भाग का लगभग 30.72 प्रतिशत है। इसमें 61.89 हजार वर्ग किमी. आरक्षित वन, 31.10 हजार वर्ग किमी. संरक्षित वन एवं 1.70 हजार वर्ग किमी. अवर्गीकृत वन हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में गोंडवाना (सोन चिड़िया) के संरक्षण हेतु प्रसिद्ध अभयारण्य है-


A) करेरा
B) पनपथा
C) बोरी
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में हवा महल कहाँ स्थित है?


A) बांधोगढ़ दुर्ग में
B) चन्देरी दुर्ग में
C) मंदसौर के किले में
D) ओरछा दुर्ग में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सोया बिस्कुट बनाने का कारखाना कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भोपाल
B) बैढ़न
C) मक्सी
D) मंडीदीप

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. धुआँधार  1. मंदिर
 B. शिवपुरी  2. जल प्रपात
 C. खजुराहो  3. राष्ट्रीय उद्यान
 D. साँची  4. स्तूप

 

कूटः (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 4 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 1 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 5


मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के संबंध में निम्न कौन-सा कथन सत्य है?


A) इस योजना में बी.पी.एल. परिवारों को 3 रुपये प्रति किलो गेहूँ दिया जायेगा
B) योजना में बी.पी.एल. परिवारों को 4.50 रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध होगा
C) बी.पी.एल. परिवार को प्रतिमाह अधिकतम 20 किलो अनाज दिया जायेगा
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer