Question :

73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला प्रथम राज्य है-


A) मध्यप्रदेश
B) पंजाब
C) आंध्रप्रदेश
D) राजस्थान

Answer : A

Description :


73वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 का अभिपालन करने वाला देश का प्रथम राज्य मध्यप्रदेश है तथा दूसरा पंजाब। मध्यप्रदेश ने इस अधिनियम को लागू करने के लिए मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम पारित किया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित फैक्ट्री तथा संबंधित मंत्रालयों में से असंगत को छाँटिए-


A) गवर्नमेन्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया – रक्षा मंत्रालय
B) नॉर्दन कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली – वित्त मंत्रालय
C) गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप जबलपुर – संचार मंत्रालय
D) हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड-खनन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 2


ताप्ती नदी का उद्गम कौन-से जिले में है?


A) प. निमाड
B) विदिशा
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 5


मण्डला स्थित मोती महल का निर्माण निम्नलिखित किस शासक द्वारा कराया गया?


A) वीरसिंह देव
B) मदन शाह
C) ह्रदय शाह
D) नरेन्द्र शाह

View Answer