Question :

निम्नलिखित कौन-सी नदी नर्मदा की सहायक नदी नहीं है?


A) सिन्ध
B) तवा
C) गार
D) शक्कर

Answer : A

Description :


सिन्ध नदी गुना जिले में सिरोंज के निकट से निकलती है। गुना, शिवपुरी, दतिया और भिण्ड में बहती हुई यह नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पास चम्बल नदी में मिल जाती है।


Related Questions - 1


माध्यमिक शिक्षा मण्डल का कार्यालय कहाँ है?


A) साँची
B) भोपाल
C) गुना
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


'गंगा कल्याण' योजना किससे संबंधित है?


A) सूखे कुओं एवं तालाबों के पुनरुद्धार से
B) निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने से
C) बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के बचाव से
D) कृषि शिक्षा के विकास से

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 4


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात (0-6 आयुसमूह) कितना है?


A) 892
B) 900
C) 907
D) 918

View Answer