Question :

निम्नलिखित कौन-सी नदी नर्मदा की सहायक नदी नहीं है?


A) सिन्ध
B) तवा
C) गार
D) शक्कर

Answer : A

Description :


सिन्ध नदी गुना जिले में सिरोंज के निकट से निकलती है। गुना, शिवपुरी, दतिया और भिण्ड में बहती हुई यह नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पास चम्बल नदी में मिल जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2010-11 का रंगकर्म के क्षेत्र में कालिदास सम्मान किसे दिया गया?


A) अनुपम खेर
B) के. जी. सुब्रमण्यम
C) एन. रेड्डी
D) संयुक्त पाणिग्रही

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?


A) कटनी
B) कवर्धा
C) इटारसी
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 5


तानसेन का मकबरा (Tomb) कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर में
B) शिवपुरी में
C) भोपाल में
D) आगरा में

View Answer