Question :

निम्नलिखित कौन-सी नदी नर्मदा की सहायक नदी नहीं है?


A) सिन्ध
B) तवा
C) गार
D) शक्कर

Answer : A

Description :


सिन्ध नदी गुना जिले में सिरोंज के निकट से निकलती है। गुना, शिवपुरी, दतिया और भिण्ड में बहती हुई यह नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पास चम्बल नदी में मिल जाती है।


Related Questions - 1


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer

Related Questions - 2


राज्य मानव अधिकार आयोग के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता?


A) विधान सभा अध्यक्ष
B) राज्य का गृहमंत्री
C) विधान सभा का उपाध्यक्ष
D) विधान सभा में विपक्ष के नेता

View Answer

Related Questions - 3


महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश जनजाति शोध एवं विकास संस्थान कहाँ है?


A) टीकमगढ़
B) नरसिंहपुर
C) भोपाल
D) शहड़ोल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में तेल शोधन संयंत्र की स्थापना कहाँ पर होगी?


A) मालनपुर
B) पीथमपुर
C) मण्डीदीप
D) आसागौड

View Answer