Question :

मध्यप्रदेश का पहला मोबाइल थाना कहाँ बनाया गया?


A) सीहोर
B) देवास
C) पन्ना
D) हरदा

Answer : B

Description :


10 मार्च, 2003 को प्रदेश के पहले मोबाइल थाने का श्रीगणेश देवास जिले के बीसाखेड़ी ग्राम में किया गया। यह थाना जिले में सतत् भ्रमण कर मौके पर तत्काल मामला दर्ज करेगा।


Related Questions - 1


'केट' कहाँ स्थापित है?


A) धार
B) इन्दौर
C) राजगढ़
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 2


त्रिपुरी किस वंश की राजधानी थी?


A) सातवाहन
B) तोमर
C) कलचुरी
D) गौंड

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के किस मंदिर में अमृतसर के स्वर्णमंदिर की तर्ज पर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है?  


A) महेश्वर मंदिर
B) ओंकारेश्वर महादेव मंदिर
C) पशुपति नाथ मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल न्यूनतम रहा है?


A) पं. रविशंकर शुक्ल
B) भगवन्त राव अन्नाभाऊ मंडलोई
C) पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
D) राजा नरेश चन्द्र सिंह

View Answer

Related Questions - 5


श्वेत संगमरमर के पहाड़ कहाँ स्थित हैं?


A) भेड़ाघाट (जबलपुर)
B) सतना
C) छिन्दवाड़ा
D) दमोह

View Answer