Question :

मध्यप्रदेश का पहला मोबाइल थाना कहाँ बनाया गया?


A) सीहोर
B) देवास
C) पन्ना
D) हरदा

Answer : B

Description :


10 मार्च, 2003 को प्रदेश के पहले मोबाइल थाने का श्रीगणेश देवास जिले के बीसाखेड़ी ग्राम में किया गया। यह थाना जिले में सतत् भ्रमण कर मौके पर तत्काल मामला दर्ज करेगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का किस खनिज के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है?


A) हीरा
B) पायरोफिलाइट
C) ताँबा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के किस शहर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना प्रस्तावित है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-


A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर

View Answer

Related Questions - 4


गलत युग्म का चयन करें:

 

खनिज   -   उत्पादन क्षेत्र


A) सोना - बालाघाट
B) यूरेनियम - शहडोल
C) ग्रेफाइट - सतना
D) संगमरमर - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय के टेक्सटाइल पार्क के लिए चयनित स्थानों में मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर शामिल है?


A) बुरहानपुर
B) गुना
C) चंद्रपुरा
D) जावरा

View Answer