Question :
A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer : D
मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?
A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला पाताल कोट क्षेत्र प्रकृति की एक अद्भुत रचना है। यह 79 वर्ग किमी. की गहरी प्राकृतिक खाई है। जिसमें भारिया जनजाति के लोग निवास करते हैं। यहाँ पर सूर्य देर से दिखाई देता है तथा जल्दी अस्त हो जाता है। इस क्षेत्र में 2333 गाँव बसे हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा जैन तीर्थ स्थल नहीं है?
A) मुक्तागिरि
B) सोनागिरि
C) कुण्डलगिरि
D) साँची
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?
A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट
Related Questions - 4
निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Related Questions - 5
उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?
A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर