Question :

मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?


A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला पाताल कोट क्षेत्र प्रकृति की एक अद्भुत रचना है। यह 79 वर्ग किमी. की गहरी प्राकृतिक खाई है। जिसमें भारिया जनजाति के लोग निवास करते हैं। यहाँ पर सूर्य देर से दिखाई देता है तथा जल्दी अस्त हो जाता है। इस क्षेत्र में 2333 गाँव बसे हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता कब खेली गई?


A) 1913
B) 1917
C) 1941
D) 1951

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?


A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)

View Answer

Related Questions - 3


निराला सृजन पीठ कहाँ स्थित हैं?


A) भोपाल में
B) ग्वालियर में
C) जबलपुर में
D) उज्जैन में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है?


A) बानमोर
B) बंडोल
C) रीवा
D) पीथमपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में भारत का एकमात्र स्थान जहाँ संयुक्त शिवलिंग है-


A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) उज्जैन
D) अमरकण्टक

View Answer