Question :
A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer : D
मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?
A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला पाताल कोट क्षेत्र प्रकृति की एक अद्भुत रचना है। यह 79 वर्ग किमी. की गहरी प्राकृतिक खाई है। जिसमें भारिया जनजाति के लोग निवास करते हैं। यहाँ पर सूर्य देर से दिखाई देता है तथा जल्दी अस्त हो जाता है। इस क्षेत्र में 2333 गाँव बसे हैं।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के बीना से राजस्थान के कोटा जाने वाले रेलमार्ग का निर्माण कब हुआ?
A) 1867
B) 1890
C) 1895
D) 1905
Related Questions - 2
फॉरेस्ट रिसर्च संस्थान, देहरादून की क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं में से एक मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A) बैतूल
B) जबलपुर
C) इंदौर
D) मंडला
Related Questions - 3
पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) पंचमढ़ी
D) भोपाल
Related Questions - 4
निम्न में से प्रदेश की नवीनतम रेल सेवा है-
A) इलाहाबाद - जबलपुर मार्ग
B) बीना - कटनी मार्ग
C) महोबा - खजुराहो मार्ग
D) इटारसी - मण्डला मार्ग