Question :
A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer : D
मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?
A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला पाताल कोट क्षेत्र प्रकृति की एक अद्भुत रचना है। यह 79 वर्ग किमी. की गहरी प्राकृतिक खाई है। जिसमें भारिया जनजाति के लोग निवास करते हैं। यहाँ पर सूर्य देर से दिखाई देता है तथा जल्दी अस्त हो जाता है। इस क्षेत्र में 2333 गाँव बसे हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में 'पार्क इण्टरप्रिवेन्शन' योजना लागू की गई है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः
A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस जिले में मसाला पार्क बनाया जाएगा?
A) गुना
B) छिन्दवाड़ा
C) शाजापुर
D) डिन्डोरी
Related Questions - 5
कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राज्य आयोजना का कितना प्रतिशत निवेश करना प्रस्तावित था?
A) 4.85 प्रतिशत
B) 5.37 प्रतिशत
C) 6.92 प्रतिशत
D) 8.40 प्रतिशत