मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?
A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला पाताल कोट क्षेत्र प्रकृति की एक अद्भुत रचना है। यह 79 वर्ग किमी. की गहरी प्राकृतिक खाई है। जिसमें भारिया जनजाति के लोग निवास करते हैं। यहाँ पर सूर्य देर से दिखाई देता है तथा जल्दी अस्त हो जाता है। इस क्षेत्र में 2333 गाँव बसे हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में मोहद के बाद ऐसा कौन-सा गाँव है जहाँ के निवासी संस्कृत में बात करते हैं?
A) सीथिया
B) झीरी
C) मेंहदीपुर
D) जोसाला
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-
A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763
Related Questions - 3
निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गयी है?
A) किसी अपराध के दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
Related Questions - 4
निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?
A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?
(1) मण्डला
(2) बालाघाट
(3) शहडोल
(4) उमरिया
सही उत्तर चुनें-
A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4