Question :
A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer : D
मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?
A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला पाताल कोट क्षेत्र प्रकृति की एक अद्भुत रचना है। यह 79 वर्ग किमी. की गहरी प्राकृतिक खाई है। जिसमें भारिया जनजाति के लोग निवास करते हैं। यहाँ पर सूर्य देर से दिखाई देता है तथा जल्दी अस्त हो जाता है। इस क्षेत्र में 2333 गाँव बसे हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह कौन सा है?
A) नर्मदा, चम्बल, सोन
B) नर्मदा, सोन, बेतवा
C) चम्बल, ताप्ती, कालीसिंध
D) बेतवा, सोन, ताप्ती
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में पशु चिकित्सालय महाविद्यालय कहाँ पर है?
A) उमरिया
B) नरसिंहपुर
C) महू
D) शहडोल
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 5
लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
A) नौशाद अली
B) किशोर कुमार
C) जयदेव
D) मन्ना डे