Question :

मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?


A) पादुका नरसंहार
B) बैतूल नरसंहार
C) सिवनी नरसंहार
D) रतलाम हत्याकांड

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के छतरपुर रियासत में चरण पादुका में स्वतंत्रता सेनानियों की सभा पर बिना किसी चेतावनी के भीड़ पर अंधाधुंध गोलियाँ चला दी गई। इसमें कई स्वतंत्रता सेनानी शहीद हो गये थे। यह काण्ड मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड’ के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


विख्यात् ‘आल्हाखंड’ किसकी रचना है?


A) सिंगाजी
B) जगनिक
C) भूषण
D) केशवदास

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री' अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की?


A) 31 मार्च, 2007
B) 26 अप्रैल, 2008
C) 30 जून, 2008
D) 25 सितम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 4


1930 के टुरिया जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?


A) दुर्गाशंकर मेहता
B) गंजन सिंह
C) मौलाना तर्जी मशारिकी खान
D) पं. चतुर नारायण मालवीय

View Answer

Related Questions - 5


सौर ऊर्जा से पानी गरम करने का सबसे बड़ा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) उज्जैन

View Answer