Question :

मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?


A) पादुका नरसंहार
B) बैतूल नरसंहार
C) सिवनी नरसंहार
D) रतलाम हत्याकांड

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के छतरपुर रियासत में चरण पादुका में स्वतंत्रता सेनानियों की सभा पर बिना किसी चेतावनी के भीड़ पर अंधाधुंध गोलियाँ चला दी गई। इसमें कई स्वतंत्रता सेनानी शहीद हो गये थे। यह काण्ड मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड’ के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश का पहला विमान रिपेयरिंग सेंटर निम्न में से किस शहर में खुलेगा?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) रायसेन
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 3


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निर्धनता रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरू की गई है?


A) लक्ष्मीबाई योजना
B) अटल बिहारी योजना
C) दीनदयाल योजना
D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer