Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित साहित्यकारों में से रीति काव्य का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भूषण
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सन् 1612 में मध्यप्रदेश के ओरछा में जन्मे ‘आचार्य केशवदास’ को रीति काव्य का प्रवर्तक माना जाता है। इनकी मुख्य रचनाएँ रतन बावनी, वीर सिंह चरित्र, रसिकप्रिया, कविप्रिया, जसचन्द्रिका, विज्ञानगीता आदि हैं। 


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी प्रथम प्रतियोगिता परीक्षा कब आयोजित की थी?


A) 1956
B) 1957
C) 1958
D) 1959

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2001-2011 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 18.9 प्रतिशत
B) 19.8 प्रतिशत
C) 20.3 प्रतिशत
D) 21.6 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण की ओर बहती है?


A) केन
B) बेनगंगा
C) वर्धा
D) गोदावरी

View Answer