Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित साहित्यकारों में से रीति काव्य का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भूषण
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सन् 1612 में मध्यप्रदेश के ओरछा में जन्मे ‘आचार्य केशवदास’ को रीति काव्य का प्रवर्तक माना जाता है। इनकी मुख्य रचनाएँ रतन बावनी, वीर सिंह चरित्र, रसिकप्रिया, कविप्रिया, जसचन्द्रिका, विज्ञानगीता आदि हैं। 


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगी हैं?


A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 2


माताटीला बाँध किस नदी पर बना हुआ है?


A) बेनगंगा
B) क्षिप्रा
C) बेतवा
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 3


किनती आबादी पर एक जनपद पंचायत बनायी जाती है?


A) 3,000
B) 5,000
C) 10,000
D) 20,000

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 5


असीरगढ़ का किला स्थित है?


A) नरसिंहपुरा में
B) उज्जैन में
C) बुरहानपुर में
D) सतना में

View Answer