Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित साहित्यकारों में से रीति काव्य का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भूषण
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सन् 1612 में मध्यप्रदेश के ओरछा में जन्मे ‘आचार्य केशवदास’ को रीति काव्य का प्रवर्तक माना जाता है। इनकी मुख्य रचनाएँ रतन बावनी, वीर सिंह चरित्र, रसिकप्रिया, कविप्रिया, जसचन्द्रिका, विज्ञानगीता आदि हैं। 


Related Questions - 1


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र है?


A) होशंगाबाद
B) नरसिंहपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) सागर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश उत्सव का आयोजन कहाँ होता है?


A) इन्दौर में
B) उज्जैन में
C) दिल्ली में
D) मैहर में

View Answer

Related Questions - 4


भगोरिया हाट का सम्बन्ध किससे है-


A) अबूझमाड़
B) डिंडोरी तहसील
C) रायगढ़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


साँची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?


A) चन्द्रगुप्त
B) गौतम बुद्ध
C) महावीर
D) अशोक

View Answer