Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित साहित्यकारों में से रीति काव्य का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भूषण
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सन् 1612 में मध्यप्रदेश के ओरछा में जन्मे ‘आचार्य केशवदास’ को रीति काव्य का प्रवर्तक माना जाता है। इनकी मुख्य रचनाएँ रतन बावनी, वीर सिंह चरित्र, रसिकप्रिया, कविप्रिया, जसचन्द्रिका, विज्ञानगीता आदि हैं। 


Related Questions - 1


साँची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?


A) चन्द्रगुप्त
B) गौतम बुद्ध
C) महावीर
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है?


A) सतना
B) भोपाल
C) दतिया
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक हैं-


A) डी. सी. गुजराल
B) एस. सी. त्रिपाठी
C) स्वराज्य पुरी
D) ऋषि कुमार शुक्ला

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट एवं नागर घाट स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) पचमढ़ी
C) चौगान
D) नेमावर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 920
B) 927
C) 1002
D) 1015

View Answer