Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित साहित्यकारों में से रीति काव्य का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भूषण
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सन् 1612 में मध्यप्रदेश के ओरछा में जन्मे ‘आचार्य केशवदास’ को रीति काव्य का प्रवर्तक माना जाता है। इनकी मुख्य रचनाएँ रतन बावनी, वीर सिंह चरित्र, रसिकप्रिया, कविप्रिया, जसचन्द्रिका, विज्ञानगीता आदि हैं। 


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस ग्राम के सभी निवासी संस्कृत जानते हैं?


A) मोहद
B) सुखैला
C) मालनपुर
D) रामपुर

View Answer

Related Questions - 2


रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के उस पर्यटन स्थल का नाम बताएँ जो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और दैनिक वायु सेवा से जुड़ा है?


A) उज्जैन
B) साँची
C) खजुराहो
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?


A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला

View Answer

Related Questions - 5


पचमढ़ी का राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
B) संजय राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
D) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

View Answer