Question :

सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :


A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पन्ना
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, बालाघाट

Answer : C

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम नगरीकृत जिलों का सही क्रम है- डिण्डोरी, (4.6%), अलीराजपुर (7.8%), सीधी (8.3%), झाबुआ (9.0%), सिवनी (11.9%) तथा मंडला (12.3%)


Related Questions - 1


'मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड' का गठन कब किया गया?


A) 1991
B) 1995
C) 1999
D) 2003

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?   


A) 33
B) 35
C) 36
D) 37

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में “लोहानी समिति” का गठन निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए किया गया है?


A) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के क्षेत्र विभाजन के लिए
B) पंचायतों के लिए वित्त व्यवस्था के स्रोत सुझाने के लिए
C) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवकों के विभाजन के लिए
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन एक नवीन महिला बटालियन है?


A) रानी लक्ष्मीबाई बटालियन
B) रानी दुर्गावती बटालियन
C) रानी अवन्तिका बटालियन
D) रानी पद्मा बटालियन

View Answer

Related Questions - 5


नव निर्मित जिला सिंगरौली में कितनी तहसीलें शामिल हैं?


A) 2
B) 3
C) 6
D) 7

View Answer