Question :

सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :


A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पन्ना
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, बालाघाट

Answer : C

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम नगरीकृत जिलों का सही क्रम है- डिण्डोरी, (4.6%), अलीराजपुर (7.8%), सीधी (8.3%), झाबुआ (9.0%), सिवनी (11.9%) तथा मंडला (12.3%)


Related Questions - 1


बीना कटनी रेलमार्ग पर दमोह से 21 किमी. दूर बोहटा की प्रसिद्धि का कारण है-


A) 12वीं शताब्दी में यह स्थान चन्देल राजाओं की राजधानी था
B) यह स्थान प्राचीन शिव मन्दिर के लिए जाना जाता है
C) नोहटा जैन मन्दिरों के अवशेषों के लिए विख्यात् है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष में महमूद गजनवी ने ग्वालियर पर कब्जा किया था?


A) 1019
B) 1121
C) 1201
D) 1022

View Answer

Related Questions - 3


किस अधिनियम के लिए मध्य प्रदेश को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार दिया गया?


A) लोक सेवा गारंटी अधिनियम
B) सूचना अधिकार अधिनियम
C) वृद्ध सेवा अधिनियम
D) बाल सेवा अधिनियम

View Answer

Related Questions - 4


पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की समय सीमा में हाल ही में वृद्धि की गई, यह अब कितनी हो गई है?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 2.5 वर्ष
D) 3 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) छतरपुर
C) रीवा
D) सागर

View Answer