Question :

सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :


A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पन्ना
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, बालाघाट

Answer : C

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम नगरीकृत जिलों का सही क्रम है- डिण्डोरी, (4.6%), अलीराजपुर (7.8%), सीधी (8.3%), झाबुआ (9.0%), सिवनी (11.9%) तथा मंडला (12.3%)


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 2


विवेकानंद समूह दुर्घटना बीमा योजना किस आयु समूह के लोगों के लिए बनाई गयी है?


A) 12 से 18 वर्ष
B) 15 से 35 वर्ष
C) 16 से 40 वर्ष
D) 18 से 65 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का अनुसूचित जाति (एस. सी.) की जनसंख्या के मामले में देश में कौन-सा स्थान है?


A) छठा
B) सातवा
C) आठवाँ
D) नौवाँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान देश में सर्वाधिक बाघों का घनत्व रखने वाला उद्यान है?


A) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


किस जिला समूह में सूती कपड़े की पुरानी मिल है?


A) सीहोर-विदिशा
B) रतलाम-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन
D) इटारसी-भोपाल

View Answer