Question :

सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :


A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पन्ना
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, बालाघाट

Answer : C

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम नगरीकृत जिलों का सही क्रम है- डिण्डोरी, (4.6%), अलीराजपुर (7.8%), सीधी (8.3%), झाबुआ (9.0%), सिवनी (11.9%) तथा मंडला (12.3%)


Related Questions - 1


हेलियोडोरस मध्य प्रदेश के किस वंश के राजा के दरबार में उपस्थित हुआ?


A) शुंगवंश
B) सातवाहन वंश
C) गुप्त वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 2


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?


A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer