Question :

सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :


A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पन्ना
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, बालाघाट

Answer : C

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम नगरीकृत जिलों का सही क्रम है- डिण्डोरी, (4.6%), अलीराजपुर (7.8%), सीधी (8.3%), झाबुआ (9.0%), सिवनी (11.9%) तथा मंडला (12.3%)


Related Questions - 1


त्रिपुरी में निम्नलिखित में से किसके सिक्के मिले हैं?


A) सातवाहनों एवं क्षत्रपों के
B) मौर्य एवं शकों के
C) गुप्त एवं परमारों के
D) चंदेलों एवं नागों के

View Answer

Related Questions - 2


व्यवसाय के आधार पर गोंड जनजाति की निम्न उपजनजातियाँ हैः


A) अगरिया
B) ओझा
C) प्रधान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में जूट के समान रेशा पैदा करने वाले पौधे मेस्य का उत्पादन कहाँ किया जाता है?


A) शिवपुरी
B) भिण्ड
C) गुना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में किसे मध्यप्रदेश का प्रथम गोकुल ग्राम बनने का गौरव प्राप्त हुआ?


A) लक्ष्मीपुर
B) बरौची
C) नगरैया
D) कोड़र

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) पीथमपुर
B) मेघनगर
C) मण्डला
D) उज्जैन

View Answer