Question :

मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?   


A) 33
B) 35
C) 36
D) 37

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश राज्य विधान सभा में कुल 230 स्थान हैं। जिसमें से 35 (पूर्व में 33 थे, जो नये परिसीमन 2008 के बाद 35 हो गए) स्थान राज्य की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं।


Related Questions - 1


नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी
B) 1071 किमी
C) 1075 किमी
D) 1072 किमी

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में वर्ष 1939 में सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहाँ है?


A) कलकत्ता
B) पुणे
C) जबलपुर
D) अहमदाबाद

View Answer

Related Questions - 3


नेशनल न्यूज प्रिन्ट एवं पेपर कारखाने का निर्माण मध्यप्रदेश के किस नगर में हुआ है?


A) खमरिया
B) नेपानगर
C) देवास
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 प्रवृत्त हुआ है-


A) 1 जनवरी, 1990
B) 1 जुलाई, 1989
C) 30 जनवरी, 1990
D) 30 जुलाई, 1989

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस जनजाति की बोली ‘भरनोटी’ है?


A) कोल
B) पनिका
C) भारिया
D) उरांव

View Answer