Question :

मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?   


A) 33
B) 35
C) 36
D) 37

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश राज्य विधान सभा में कुल 230 स्थान हैं। जिसमें से 35 (पूर्व में 33 थे, जो नये परिसीमन 2008 के बाद 35 हो गए) स्थान राज्य की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करेः

 

व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा


A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 3


निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मध्यप्रदेश में किस तिथि से लागू हुआ?


A) 1 मार्च, 2008
B) 1 फरवरी, 2009
C) 1 अप्रैल, 2010
D) 1 नवम्बर, 2011

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे कम सिंचित जिला कौन-सा है?


A) शहडोल
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 5


‘मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल एक्ट’ प्रदेश में कब लागू किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1988

View Answer