Question :
A) 1805
B) 1818
C) 1830
D) 1840
Answer : B
होल्कर राज्य की राजधानी महेश्वर से इन्दौर कब स्थानान्तरित की गई?
A) 1805
B) 1818
C) 1830
D) 1840
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के होल्कर राज्य की स्थापना 1739 में हुई थी। इस राज्य की दो राजधानियाँ महेश्वर और इन्दौर रही है। पूर्व में होल्करों की राजधानी नर्मदा के किनारे प्रसिद्ध पुरातन नगरी महेश्वर में थी, जो सन् 1818 में इन्दौर स्थानान्तरित की गई।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश में पंचायती राज की शासन-पद्धति कैसी है?
A) ग्राम-स्तर पर स्थानीय स्वशासन का एकल स्तर
B) ग्राम तथा जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन के दो स्तर
C) ग्राम, ब्लॉक तथा जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन के तीन स्तर
D) ग्राम, ब्लॉक, जिला तथा राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन के चार स्तर
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी में प्रवाहित होती है?
A) नर्मदा
B) सिन्ध
C) बेतवा
D) केन
Related Questions - 3
कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में योगदान हेतु प्रदान किया जाता है?
A) कला
B) समाज सेवा
C) चिकित्सा
D) शिक्षा
Related Questions - 4
नर्मदा नदी अपने उद्गम स्रोत-
A) अमरंकटक से निकलती है
B) पचमढ़ी से निकलती है
C) भेड़ाघाट से निकलती है
D) चित्रकूट से निकलती है
Related Questions - 5
कछारी मिट्टी का निर्माण किसके द्वारा होता है?
A) भूकंप से
B) ज्वालामुखी उद्गार से
C) बाढ़ निक्षेपण से
D) जलवायु परिवर्तन से