Question :

निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

Answer : D

Description :


कोयला ईंधन एवं शक्ति का महत्वपूर्ण स्रोत है। यह खनिज उद्योग की जननी एवं शक्ति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है, क्योंकि किसी भी उद्योग में इसकी उपयोगिता महत्वपूर्ण है।


Related Questions - 1


भीलों के निवास को क्या कहा जाता है?


A) डोहा
B) घेघड़ा
C) फाल्या
D) चिथोड़ा

View Answer

Related Questions - 2


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नये परिसीमन 2008 के अंतर्गत कौन-से नवीन संसदीय क्षेत्र बनाये गये हैं?


A) देवास
B) रतलाम
C) 1 एवं 2 दोनों
D) केवल 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कोरण्डम निम्न स्थानों/स्थान से प्राप्त होता है-


A) पीपरा
B) गोविन्दपुर
C) चांदनार
D) लम्हेरा घाट

View Answer