Question :

निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

Answer : D

Description :


कोयला ईंधन एवं शक्ति का महत्वपूर्ण स्रोत है। यह खनिज उद्योग की जननी एवं शक्ति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है, क्योंकि किसी भी उद्योग में इसकी उपयोगिता महत्वपूर्ण है।


Related Questions - 1


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित बाँध तथा नदी को सुमेलित कीजिए:

 

नदी बाँध
 A. पुनासा  1. सोन
 B. गाँधी सागर  2. बेतवा
 C. बाणसागर  3. चम्बल
 D. माताटीला  4. नर्मदा

    

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर 1. सास-बहू मन्दिर
(ब) तिगवाँ 2. वराह अवतार
(स) उदयगिरि 3. विष्णु मन्दिर
(द) ग्वालियर 4. सूर्य मन्दिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


A) डॉ. हिदायतुल्ला
B) डॉ. फजल अली
C) डॉ. के. एम. पनिकर
D) पं. ह्रदयनाथ कुँजरु

View Answer