Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?


A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार प्रदेश में विगत वर्षों में विद्युत उत्पादन क्षमता में व्यापक वृद्धि हुई है। 31 अक्टूबर, 2007 तक 9458.08 मेगावॉट थी, जो मार्च, 2009 तक बढ़कर 9658.45 मेगावॉट हो गई।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की भाण्डेर तहसील को किस जिले में मिलाया गया है?


A) श्योपुर
B) दतिया
C) शिवपुरी
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व क्या है?


A) 168
B) 188
C) 196
D) 236

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के संदर्भ में पशु संबंधी संस्थानों से संबंधित सही कथनों को चुनिए :


A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


भारत के किस प्रधानमंत्री का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था?


A) अटल बिहारी बाजपेयी
B) चौ. चरण सिंह
C) इंद्र कुमार गुजराल
D) मोरारजी देसाई

View Answer

Related Questions - 5


बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

View Answer