Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?


A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार प्रदेश में विगत वर्षों में विद्युत उत्पादन क्षमता में व्यापक वृद्धि हुई है। 31 अक्टूबर, 2007 तक 9458.08 मेगावॉट थी, जो मार्च, 2009 तक बढ़कर 9658.45 मेगावॉट हो गई।


Related Questions - 1


जनवरी 2011 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में) कितनी थी?


A) 99043
B) 99050
C) 99065
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 2


उर्मिल परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है?


A) छतरपुर
B) खण्डवा
C) छिंदवाड़ा
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 3


पटलिया किस जानजाति की उपजाति है?


A) भील
B) सहरिया
C) पनिका
D) उरांव

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 5


'थांबर परियोजना' किस जिले में स्थित है?


A) मण्डला
B) छिंदवाड़ा
C) बालाघाट
D) छतरपुर

View Answer