मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?
A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार प्रदेश में विगत वर्षों में विद्युत उत्पादन क्षमता में व्यापक वृद्धि हुई है। 31 अक्टूबर, 2007 तक 9458.08 मेगावॉट थी, जो मार्च, 2009 तक बढ़कर 9658.45 मेगावॉट हो गई।
Related Questions - 1
निम्न को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति समाधि स्थल
(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा (1) सांख्य सागर
(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा (2) जाधव सारग
(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि (3) ग्वालियर
(द) तात्या टोपे की समाधि (4) भोपाल समाधि
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में 'खेसारी दाल' (लैथाइरस-सैटाइवस) पर प्रतिबंध है, क्योंकि कि इसका कुप्रभाव होता है:
A) अस्थि विकास पर
B) मानसिक संतुलन पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) हाथ-पाँव के जोड़ों पर
Related Questions - 4
‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी
Related Questions - 5
खेल प्रशिक्षक को उसके समर्पित कार्य हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
B) परशुराम पुरस्कार
C) विक्रम पुरस्कार
D) विश्वमित्र पुरस्कार