अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?
A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति (एस.सी.) का प्रतिशत कितना है?
A) 15.2
B) 15.3
C) 15.5
D) 15.6
Related Questions - 3
निम्न में किसे मध्यप्रदेश का प्रथम गोकुल ग्राम बनने का गौरव प्राप्त हुआ?
A) लक्ष्मीपुर
B) बरौची
C) नगरैया
D) कोड़र
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है
A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन
Related Questions - 5
निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-
| नदी | उद्गम स्थल |
| (A) तवा | (1) विंध्याचल पर्व |
| (B) पार्वती | (2) पचमढ़ी |
| (C) कालीसिंध | (3) सीहोर जिला |
| (D) केन | (4) बागली गाँव |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1