Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है-


A) खजुराहो - छतरपुर
B) महेश्वर - खरगौन
C) महाकालेश्वर - उज्जैन
D) ओंकारेश्वर - होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड की स्थापना मध्यप्रदेश के किस नगर में की गई है?


A) मुलताई
B) ओंकारेश्वर
C) भोपाल
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश योजना मण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) कैलाश चन्द्र जोशी
B) सुन्दर लाल पटवा
C) प्रकाश चंद सेठी
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 4


वनों का शत-प्रतिशत राष्ट्रीयकरण करने वाला प्रदेश है-


A) मध्यप्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा की कुल कितनी सहायक नदियाँ हैं?


A) 40
B) 41
C) 42
D) 43

View Answer