Question :
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
भोपाल नगर की स्थापना किसने की थी?
A) यशवंतराव होल्कर
B) राजाभोज
C) महादजी सिंधिया
D) मल्हार राव होल्कर
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘मध्यप्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम' की स्थापना कब की गई थी?
A) 21 मार्च, 1969
B) 30 जनवरी, 1970
C) 12 फरवरी, 1971
D) 12 जून, 1972
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय नहीं है?
A) इंदौर
B) खण्डवा
C) सीहोर
D) भोपाल
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के समक्ष निम्न में से कौन-सी समस्या प्रमुख हैं?
A) पिछड़ी जातियों के निए आरक्षण
B) महिलाओं के लिए आरक्षण
C) समय पर चुनाव
D) वित्तीय संसाधन का अभाव