Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में जिप्सम कहाँ पाया जाता है?


A) छतरपुर
B) टीकमगढ़ में
C) रीवा में
D) गुना में

View Answer

Related Questions - 3


महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में एच. एम. टी. (HMT) का कारखाना किस जिले में स्थित है?


A) दतिया
B) सतना
C) दमोह
D) सिवनी

View Answer