Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय नहीं है?


A) इंदौर
B) खण्डवा
C) सीहोर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?


A) 74 प्रतिशत
B) 75 प्रतिशत
C) 76 प्रतिशत
D) 77 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की?


A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
B) मुंज परमार
C) सिंधुराज
D) राजा धंग

View Answer

Related Questions - 4


1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान के कोटा जिले की किस तहसील को मध्यप्रदेश में सम्मिलित किया गया?


A) नीमच
B) सिरोंज
C) मन्दसौर
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है?


A) 9.38 प्रतिशत
B) 10.21 प्रतिशत
C) 11.25 प्रतिशत
D) 12.36 प्रतिशत

View Answer