अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई?
A) 1941
B) 1952
C) 1961
D) 1966
Related Questions - 2
‘शीर्ष जनजातीय अनुसंधान संस्थान’ निम्न में से कहाँ स्थापित किया गया है?
A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) मध्यप्रदेश
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पायी जानी वाली धारवाड़ शैल समूह को किस क्रम की संज्ञा दी जाती है?
A) सौंसर क्रम
B) संकोली क्रम
C) चिपली क्रम
D) सकोली क्रम
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
समारोह/उत्सव आयोजन स्थल
A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर