अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का सबसे कम तापमान किस स्थान पर रहता है?
A) इन्दौर
B) शिवपुरी
C) सीधी
D) नरसिंहपुर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-
(अ) निन्नौर गाँव – (1) छररपुर
(ब) पीतनगर – (2) धार
(स) खलघाट – (3) खरगौन
(द) जटकरा – (4) सीहोर
कूटः अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4
Related Questions - 3
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?
(अ) इंदौर
(ब) डिण्डोरी
(स) होशंगाबाद
(द) मण्डला
कूट :
A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द