Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभाजन के पूर्व राज्य में कितने जिले थे?


A) 50
B) 56
C) 61
D) 65

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के पंचायत संबंधी कार्यों में निम्नलिखित कौन-सा शामिल नहीं है?


A) ग्रामों के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना, उनका निवारण करना
B) 14 वर्ष से कम के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
C) छूत के रोगों की रोकथाम करना
D) ग्राम की सड़कें, पुलिया, बाँध एवं सार्वजनिक भवन बनाना

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में मध्यप्रदेश में किस स्थान पर 11-12 वीं सदी की जैन प्रतिमा मिली है?


A) भूमरा
B) कसरावद
C) एरण
D) पिपरिया

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में शुरू की गई 'नवजीवन योजना' किससे संबंधित है?


A) गाँव छोड़कर शहर जाने वाले ग्रामीणों से
B) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों से
C) प्रदेश के अत्यधिक निर्धन व्यक्तियों से
D) वेश्यावृत्ति एवं अन्य निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से

View Answer