Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस विधान सक्षा क्षेत्र में सर्वाधिक सीटें अनुसूचित जाति (एस. सी.) के लिए आरक्षित हैं?


A) मुरैना
B) दतिया
C) उज्जैन
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सेलखड़ी कहाँ पर मिलता है?


A) लालपुर
B) धरवारा
C) कपोड़
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?


A) कंदरिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


‘व्यंग्य विधा’ के साहित्यकार शरदजोशी की जन्मस्थली मध्यप्रदेश में कहाँ है?


A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) सतना
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश डाक-तार परिमण्डल का गठन कब हुआ?


A) 1962
B) 1963
C) 1964
D) 1965

View Answer