अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?
A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस के परामर्श द्वारा की जाती है?
A) संघ मंत्रिपरिषद्
B) प्रधानमंत्री
C) राज्य के मुख्यमंत्री
D) राज्य मंत्रिमंडल
Related Questions - 3
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किस अधिनियम के अन्तर्गत अत्याचार निवारण कानून लागू किया गया?
A) अधिनियम 1990
B) अधिनियम 1989
C) अधिनियम 1992
D) अधिनियम 1991
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में पहली मत्स्य पालन नीति कब घोषित की गई?
A) 10 अप्रैल, 2005
B) 10 मई, 2006
C) 22 जुलाई, 2007
D) 22 अगस्त, 2008