Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में स्थित ‘भारत भवन’ किससे सम्बन्धित है?  


A) ललित कला
B) प्रदर्शनकारी कला
C) साहित्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 920
B) 927
C) 1002
D) 1015

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त को अवमानना के मामले में उच्च न्यायालय के समान शक्तियाँ-


A) प्राप्त हो गई है
B) विचारधीन है
C) प्राप्त नहीं हुई है
D) प्रस्तावित ही नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ऋतुओं को अन्य नामों से भी जाना जाता है-


A) युनाला
B) चौमासा
C) सियाला
D) उपर्युक्त सभी

View Answer