Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे पश्चिमी जिला कौन-सा है?


A) सीधी
B) मुरैना
C) बुरहानपुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


जवारा नृत्य सम्बन्धित हैः


A) बघेलखण्ड से
B) निमाड से
C) मालवा से
D) बुदेलखण्ड से

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि किस पुरस्कार की है?


A) कबीर सम्मान
B) लता मंगेशकर पुरस्कार
C) शिखर पुरस्कार
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है


A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन

View Answer

Related Questions - 5


महिष्मती नगर को किसने बसाया था?


A) परमार शासक
B) चंदेल शासक
C) हैहय शासक
D) नाग शासक

View Answer