अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः
नृत्य - जनजाति
A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा
Related Questions - 2
केन्द्र सरकार द्वारा अंगूर अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ प्रस्तावित है?
A) खरगौन
B) शहडोल
C) रतलाम
D) मण्डला
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?
A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान
Related Questions - 4
कालिदास के किस ग्रंथ में दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी का वर्णन है?
A) मालविकाग्निमित्रम्
B) विक्रमोउर्वसी
C) अभिज्ञान शाकुंतलम्
D) मेघदूत
Related Questions - 5
असत्य युग्म का चयन करें-
A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर