Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने ‘स्वास्थ्य संवाद’ पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें एक राष्ट्रीय स्तर का है जिसकी राशि है-


A) 50 हजार रु
B) 1 लाख रु
C) 1 लाख 25 हजार
D) 2 लाख

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर मे जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी मे जाती हैं
C) हिन्द महासागर मे मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में रेल मार्ग की लम्बाई-


A) 6100
B) 6760
C) 5980
D) 6850

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पुरुष हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन कार्यरत हैं?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer