अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
राष्ट्रपति द्वारा 1993 में मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जारी किया गया था?
A) अनुच्छेद 123
B) अनुच्छेद 124
C) अनुच्छेद 125
D) अनुच्छेद 127
Related Questions - 2
शीतकाल में मध्यप्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा स्थान निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A) शिवपुर
B) चित्रकूट
C) सिवनी
D) पचमढ़ी
Related Questions - 3
विख्यात् चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
A) कालिदास सम्मान
B) तुलसी सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) अ.भा. इन्दिरा गाँधी पुरस्कार
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को हटाने का संकल्प पारित करने के कितने दिन पूर्व सूचना देना अनिवार्य है?
A) 7 दिन
B) 14 दिन
C) 21 दिन
D) 25 दिन
Related Questions - 5
सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?
A) वीरसिंहपुर-उमरिया
B) अमरकंटक-शहडोल
C) पाथरखेड़ा-बैतूल
D) बैढ़न-सीधी