Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 'दीन दयाल समर्थ योजना' कब प्रारंभ की गई?


A) 2000
B) 2001
C) 2004
D) 2008

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की पर्यटक नगरी कही जाने वाली पचमढ़ी का प्राचीन नाम क्या था?


A) भृगुगढ़
B) पांडवगढ़
C) पृथुगढ़
D) पांचालगढ़

View Answer

Related Questions - 3


फॉरेस्ट रिसर्च संस्थान, देहरादून की क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं में से एक मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) जबलपुर
C) इंदौर
D) मंडला

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादक क्षेत्र है:


A) नर्मदा घाटी
B) मालवा
C) बुंदेलखंड
D) बघेलखंड

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में देश के कुल बाघ संख्या का कितने प्रतिशत बाघ पाये जाते हैं?


A) 8 प्रतिशत
B) 12 प्रतिशत
C) 19 प्रतिशत
D) 22 प्रतिशत

View Answer