Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


किस जिले में बघेली भाषा नहीं बोली जाती है?


A) रिवा
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित युग्मों में असत्य बताइए-


A) पावागिरि - खरगौन
B) उदयगिरि - शहडोल
C) अमरकण्टक - शहडोल
D) भर्तृहरि गुफा - धार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है?


A) करोढ़रा
B) मण्डीदीप
C) चंद्रपुरा
D) सिद्धगवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के संबंध में 11वीं एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?

 

(i) 11वीं पंचवर्षीय योजना में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 10.02 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो देश की औसत वृद्धि से अधिक है

(ii)  12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए राज्य सकल घरेलू उत्पाद में 12 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

(iii) औद्योगिक क्षेत्र में 11वीं पंचवर्षीय योजना में 10 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित था, 12वीं पंचवर्षीय योजना में इसका लक्ष्य 12 प्रतिशत रखा गया है

(iv) 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सेवा क्षेत्र में 11.7 प्रतिशत वृद्धि रही, 12वीं पंचवर्षीय योजना में वृद्धि दर 13.75 प्रतिशत निर्धारित की गई है

सत्य कूट का चयन करें:


A) (i) एवं (iv)
B) (ii) एवं (iii)
C) (i), (ii) एवं (iii)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा जिला प्रदेश का 50वाँ जिला बना?


A) सिंगरौली
B) अलीराजपुर
C) गरोठ
D) गंजबासौदा

View Answer