Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का नया संभाग ‘नर्मदापुरम’ किस तिथि को अपने अस्तित्व में आया?


A) 1 अप्रैल, 2008
B) 22 जून, 2008
C) 27 अगस्त, 2008
D) 2 अक्टूबर, 2008

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस जिला-समूह में सागौन के घने वन पाये जाते हैं?


A) मण्डला, बालाघाट, सीधी
B) उमरिया, शिवपुरी, निमाड़
C) होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा
D) टीकमगढ़, छतरपुर, सतना

View Answer

Related Questions - 3


जनवरी 2011 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में) कितनी थी?


A) 99043
B) 99050
C) 99065
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 4


ओंकारेश्वर प्रसिद्ध है क्योकि यहाँ स्थित है-


A) महादेव मन्दिर
B) सिद्धनाथ मन्दिर
C) शंकराचार्य की गुफाएँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 1,077 किमी.
B) 1,312 किमी.
C) 1,475 किमी.
D) 1,616 किमी.

View Answer