अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के सबसे कम जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम निर्धारित कीजिए?
A) हरदा, उमरिया, श्योपुर, डिण्डोरी
B) बैतुल, रायसेन, डिण्डोरी, श्योपुर
C) रायसेन, बैतुल, पन्ना, डिण्डोरी
D) पन्ना, शिवपुरी, डिण्डोरी, उमरिया
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के कृषि संस्थानों से संबंधित असंगत को बताइए:
A) चावल अनुसंधान केंद्र बड़वान में है
B) कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान जबलपुर में है
C) उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिए-
विद्युत परियोजना | सम्बन्धित जिला/स्थान |
A. अमरकंटक | 1. जबलपुर |
B. चाँदनी | 2. नेपानगर |
C. संजय गाँधी | 3. वीरसिंहपुर |
D. बरगी | 4. सोहागपुर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1
Related Questions - 4
34वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स की वैयक्तिक स्पर्द्धा में मध्यप्रदेश के एथलीट अंकित कुमार ने निम्नलिखित किस खेल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया?
A) 20 किमी. पैदल चाल
B) ऊँची कूद
C) लंबी कूद
D) तिहरी कूद
Related Questions - 5
‘इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट’ मैनेजमेन्ट संस्थान कहाँ स्थित है?
A) गुना
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) ग्वालियर