अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापन की गई-
A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में स्प्रिट, अल्कोहल और कार्बन डाई ऑक्साइड बनाने का कारखाना कहाँ है?
A) होशंगाबाद
B) नेपानगर
C) देवास
D) रतलाम
Related Questions - 3
दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?
A) 11
B) 39
C) 86
D) 89
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की उस महिला का नाम बताइये, जिसका नाम वर्ष 2008-09 में लिम्का बुक में दर्ज किया गया था?
A) किरण शेखर
B) कामिनी सिंह
C) सुनीता पटेल
D) आकांक्षा खेर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक कम लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) मुरैना
B) भिण्ड
C) गुना
D) खण्डवा