अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में वर्ष 1939 में सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहाँ है?
A) कलकत्ता
B) पुणे
C) जबलपुर
D) अहमदाबाद
Related Questions - 2
निम्नलिखित किस जिला समूह में 50 प्रतिशत से अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है?
A) बैतूल, खण्डवा, होशंगाबाद, बालाघाट
B) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर
C) टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, खरगौन
D) छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी
Related Questions - 3
शिवपुरी में किस वंश के दो व्यक्तियों की समाधियाँ हैं?
A) सिंधिया
B) होल्कर
C) परमार
D) चंदेल
Related Questions - 4
‘काल में कंपन’ के रचनाकार कौन हैं?
A) भवानी प्रसाद मिश्र
B) हरिशंकर परसाई
C) शंकर बाम
D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Related Questions - 5
भारिया जनजाति मुख्यतः किस जिले में पाई जाती है?
A) धार जिला
B) छिंदवाड़ा जिला
C) रायसेन जिला
D) राजगढ़ जिला