Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


भारत भवन कहाँ पर स्थित है?


A) जबलपुर
B) छतरपुर
C) भोपाल
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस आकाशवाणी केन्द्र से प्रकाशित कार्यक्रम हिन्दी, उर्दू और सिन्धी भाषा में होते हैं?


A) छतरपुर
B) ग्वालियर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कोयले की खानें मुख्यतः किस कल्प की हैं?


A) चतुर्थ कल्प
B) गोंडवाना कल्प
C) तृतीय कल्प
D) विंध्य कल्प

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की पहली हितग्राही बनने का गौरव किसे मिला?


A) लक्षिता जैन
B) गार्गी जैन
C) सुहासिनी जैन
D) सरोज सोनकर

View Answer

Related Questions - 5


भारत में हीरे का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पन्ना (मध्यप्रदेश)
B) नेवेली (तमिलनाडु)
C) गोलकुण्डा (आन्ध्र प्रदेश)
D) कोलार (कर्नाटक)

View Answer