Question :
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की गई?
A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?
A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह
Related Questions - 3
विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से कहाँ पायी गई है?
A) नरसिंहपुर में
B) बालाघाट में
C) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) के समीप
D) साँची में
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला के सारे नमूने विद्यमान हैं?
A) साँची
B) मुक्तागिरि
C) मक्सी
D) पीताम्बरा पीठ