Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?


A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति (एस.सी.) का प्रतिशत कितना है?


A) 15.2
B) 15.3
C) 15.5
D) 15.6

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में किसे मध्यप्रदेश का प्रथम गोकुल ग्राम बनने का गौरव प्राप्त हुआ?


A) लक्ष्मीपुर
B) बरौची
C) नगरैया
D) कोड़र

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है


A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer