अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश ने अखिल भारतीय इंदिरा गाँधी पुरस्कार की स्थापना कब की थी?
A) 2 अक्टूबर, 1986
B) 3 अगस्त, 1986
C) 19 नवम्बर, 1985
D) 26 मई, 1985
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में अधिक मात्रा में पाए जाने वाले पक्षियों में निम्नलिखित कौन-सा पक्षी शामिल नहीं है?
A) टिटहरी
B) लाल बगुला
C) चकोत्रा
D) थिक्रा
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ किस पठार में स्थित है?
A) बघेलखण्ड प्रदेश
B) सतपुड़ा का पठार
C) बुंदेलखण्ड प्रदेश
D) रीवा-पन्ना का प्रदेश
Related Questions - 4
प्राचीन ग्रंथों के अनुसार रेवा (नर्मदा) का विवाह किससे हुआ?
A) मांधाता
B) महिष्मत
C) भड़ श्रव्य
D) पुरुकुत्स
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिए-
| परियोजना का पुराना नाम | परियोजना का नया नाम |
| (A) बरगी | (1) अवन्ती सागर |
| (B) हलाली | (2) सम्राट अशोक सागर |
| (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर | (3) राजघाट |
| (D) अपर बेनगंगा | (4) संजय सरोवर |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2