अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना किस नदी पर है?
A) बरगी नदी
B) नर्मदा नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?
A) शहडोल
B) सतना
C) खण्डवा
D) इन्दौर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
A) राजगढ़ में
B) धार में
C) भोपाल में
D) पन्ना में
Related Questions - 4
चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?
A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस शहर को नवीन रेलवे जोनों में से एक का मुख्यालय बनाया गया है?
A) रीवा
B) ग्वालियर
C) सतना
D) जबलपुर