Question :
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में किस स्थान को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित किया है?
A) बावनगजा
B) भेड़ाघाट
C) ओंकारेश्वर
D) पचमढ़ी
Related Questions - 2
चन्द्रशेखर आजाद ने किस छद्म नाम से भी क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया?
A) पं. हरिशंकर ब्रह्मचारी
B) तोताराम
C) मलूक ऋषि
D) सतना बाबा
Related Questions - 3
‘बधाई’ है-
A) बुन्देलखण्ड का लोकनृत्य
B) मालवा का लोकनृत्य
C) दीवाली के दूसरे दिन भोपाल में मनाया जाने वाला त्योहार
D) बुंदेलखंड का लोक संगीत
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिएः
| A. शिवपुरी | 1. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान |
| B. मण्डला | 2. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान |
| C. बस्तर | 3. माधव राष्ट्रीय उद्यान |
| D. शहडोल | 4. माधव राष्ट्रीय उद्यान |
A B C D
A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 1
Related Questions - 5
उत्तर भारत की 16 जनपदों में से कितनी मध्यप्रदेश के इतिहास से सम्बन्धित थी?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार