Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?


A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस के परामर्श द्वारा की जाती है?


A) संघ मंत्रिपरिषद्
B) प्रधानमंत्री
C) राज्य के मुख्यमंत्री
D) राज्य मंत्रिमंडल

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किस अधिनियम के अन्तर्गत अत्याचार निवारण कानून लागू किया गया?


A) अधिनियम 1990
B) अधिनियम 1989
C) अधिनियम 1992
D) अधिनियम 1991

View Answer

Related Questions - 4


पटलिया किस जानजाति की उपजाति है?


A) भील
B) सहरिया
C) पनिका
D) उरांव

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पहली मत्स्य पालन नीति कब घोषित की गई?


A) 10 अप्रैल, 2005
B) 10 मई, 2006
C) 22 जुलाई, 2007
D) 22 अगस्त, 2008

View Answer