Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश ने अखिल भारतीय इंदिरा गाँधी पुरस्कार की स्थापना कब की थी?


A) 2 अक्टूबर, 1986
B) 3 अगस्त, 1986
C) 19 नवम्बर, 1985
D) 26 मई, 1985

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में अधिक मात्रा में पाए जाने वाले पक्षियों में निम्नलिखित कौन-सा पक्षी शामिल नहीं है?


A) टिटहरी
B) लाल बगुला
C) चकोत्रा
D) थिक्रा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ किस पठार में स्थित है?


A) बघेलखण्ड प्रदेश
B) सतपुड़ा का पठार
C) बुंदेलखण्ड प्रदेश
D) रीवा-पन्ना का प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीन ग्रंथों के अनुसार रेवा (नर्मदा) का विवाह किससे हुआ?


A) मांधाता
B) महिष्मत
C) भड़ श्रव्य
D) पुरुकुत्स

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer