Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मंडला राजधानी थी-


A) सिंधिया की
B) होल्कर की
C) गोंड की
D) परमार की

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान है:


A) सोयाबीन
B) दलहन
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


पचमढ़ी स्थित ‘पनोरमा गिरि’ का नाम निम्नलिखित किस पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) एस. राधाकृष्णन
C) ज्ञानीजैल सिंह
D) ए.पी.जे.अबुल कलाम

View Answer

Related Questions - 4


महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष सेल का गठन कहाँ किया गया है?


A) कटनी
B) भोपाल
C) सतना
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 5


पशु घनत्व की दृष्टि से प्रदेश में द्वितीय स्थान पर कौन-सा जिला है?


A) राजगढ़
B) दमोह
C) बालाघाट
D) सिवनी

View Answer