Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


घोटुल प्रथा हैः


A) आवास जिसमें लड़के रहते हैं
B) आवास जिसमें लड़कियाँ रहती हैं
C) संयुक्त आवास जिसमें लड़के-लड़कियाँ रहते हैं
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसे पूर्व का सोमनाथ कहा जाता है?


A) भोजपुर मन्दिर
B) चतुर्भुज मन्दिर
C) रामलला मन्दिर
D) लक्ष्मीनारायण मन्दिर

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 प्रवृत्त हुआ है-


A) 1 जनवरी, 1990
B) 1 जुलाई, 1989
C) 30 जनवरी, 1990
D) 30 जुलाई, 1989

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रमुख जलप्रपातों एवं उनके स्थानों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

जलप्रपात   -   संबंधित जिला


A) चचाई जलप्रपात - रीवा
B) दुग्धधारा जलप्रपात - शहडोल
C) कपिलधारा जलप्रपात - खण्डवा
D) धुआँधार जलप्रपात - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


रक्षात्मक एवं भारी व्यावसायिक वाहन उत्पादन के लिए हेवी व्हीकल फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1955 में कहाँ की गई थी?


A) खमरिया
B) उज्जैन
C) जबलपुर
D) इन्दौर

View Answer