Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) फॉसिल
B) माधव
C) नीमच
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है?


A) विशाल संग्रहालय
B) विशाल भवन
C) विशाल सभागृह
D) विशाल म्यूजियम

View Answer

Related Questions - 3


स्लेट पेन्सिल कहाँ बनती है?


A) मन्दसौर में
B) नीमच में
C) अमलाई में
D) उमरिया में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को आई. एस. ओ. 9001:2008 अवॉर्ड प्रमाण-पत्र मिला है?


A) कान्हा-किसली
B) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार
D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में विद्युत प्रदाय अधिनियम कब लागू हुआ?


A) दिसम्बर 1905
B) सितम्बर 1948
C) अक्टूबर 1950
D) नवम्बर 1950

View Answer