Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


कन्हरगढ़ दुर्ग किस जिले में है?


A) उमरिया
B) शहडोल
C) दतिया
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 2


जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में अपराध और अपराधियों का निकॉर्ड रखने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर पुलिस कम्प्यूटर की स्थापना 15 अप्रैल, 1982 को की गई?


A) रीवा
B) सतना
C) भोपाल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का लोक नृत्य है?


A) झाबुआ
B) शहडोल
C) सीधी
D) मण्डला

View Answer