अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के एक मात्र गैस आधारित विद्युत गृह भाण्डेर की विद्युत उत्पादन की स्थापित क्षमता कितनी है?
A) 150 मेगावॉट
B) 250 मेगावॉट
C) 300 मेगावॉट
D) 350 मेगावॉट
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार की साधना स्थली उत्तर प्रदेश तथा समाधि स्थल राजस्थान रही?
A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भर्तृहरि
D) भूषण
Related Questions - 3
2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत क्या है?
A) 66.6
B) 63.7
C) 74.1
D) 78.7
Related Questions - 4
राज्य शासन का औपचारिक अध्यक्ष होता है-
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मुख्य सचिव
D) कैबिनेट सचिव
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से एक खनिज बिल्कुल नहीं पाया जाता-
A) पन्ना
B) हीरा
C) अभ्रक
D) लोहा