Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है?


A) बानमोर
B) बंडोल
C) रीवा
D) पीथमपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सड़कों से जुड़ने वाले गाँवों की संख्या कितनी है?


A) 50,000
B) 45,000
C) 49,000
D) 52,000

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कीर, मीणा तथा पारधी जातियों के लिए बनी प्रारुप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?


A) हरिसिंह कीर
B) विजय शाह
C) शंकरलाल बटोही
D) उधमसिंह कीर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया किस जिले में स्थित है?


A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) कटनी
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 5


राजा भोज किस वंश के थे?


A) परमान
B) मौर्य
C) चंदेल
D) यादव

View Answer