Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश का प्रथम एक्सप्रेस हाइवे किस राजमार्ग पर बन रहा है?


A) रतलाम-नागदा
B) इन्दौर-भोपाल
C) ग्वालियर-भोपाल
D) जबलपुर-कटनी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस वस्तु द्वारा सातवाहनों के शासन संचालन का पता चलता है?


A) तांबे के सिक्के
B) शिलालेख
C) स्तूप
D) चांदी के सिक्के

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?


A) कटनी
B) कवर्धा
C) इटारसी
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?


A) मध्यप्रदेश एक स्थल रुद्ध राज्य है
B) कर्क रेखा राज्य के मध्य से होकर गुजरती है
C) मध्यप्रदेश की सीमा पाँच राज्यों से मिली हुई है
D) राज्य का क्षेत्रफल देश का 10.74% है

View Answer

Related Questions - 5


‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?


A) कला
B) खेल
C) चिकित्सा
D) शान्ति

View Answer