अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Answer : C
Description :
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ, जिसमें प्रदेश में अनेक परिवर्तन हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्व देशान्तर के मध्य तक थी। विभाजन के बाद जय प्रदेश की स्थिति 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°9' पूर्वी देशान्तर से 81°48' पूर्वी देशान्तर के मध्य तक हो गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश शासन का ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान निम्न में से किसे प्रदान किया गया?
A) ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली
B) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन
C) लोक भारती शिक्षा समिति
D) दिव्य प्रेम सेवा मिशन
Related Questions - 2
निम्नलिखित मे से कौनसा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है, न ही मध्यप्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?
A) बहुजन समाज पार्टी
B) समाजवादी पार्टी
C) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
D) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
Related Questions - 3
वर्ष 2001 से 2011 के बीच मध्यप्रदेश की शहरी आबादी में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
A) 1.17 प्रतिशत
B) 1.71 प्रतिशत
C) 2.11 प्रतिशत
D) 2.23 प्रतिशत
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में अलसी के मुख्य उत्पादक जिले कौन हैं?
A) भिंड, मुरैना
B) छतरपुर, होशंगाबाद
C) खण्डवा, खरगोन
D) रीवा, बालाघाट
Related Questions - 5
हलाली नहर किस नदी से निकाली गई है?
A) बेतवा नदी
B) पार्वती नदी
C) बेनगंगा नदी
D) काली सिन्धु नदी