Question :
A) चन्दौसी
B) अमहरा
C) सीतापुरा
D) बरौची
Answer : D
मध्यप्रदेश के किस गाँव को प्रथम निर्मल ग्राम घोषित किया गया है?
A) चन्दौसी
B) अमहरा
C) सीतापुरा
D) बरौची
Answer : D
Description :
मण्डला जिले के ग्राम बरौची को न केवल प्रथम गोकुल ग्राम बनने का गौरव प्राप्त है, बल्कि इस गाँव को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रथम निर्मल ग्राम बनने का सौभाग्य भी प्राप्त है। साथ ही इस ग्राम में बायो विलेज प्रोजेक्ट कार्यक्रम भी चलाया गया है।
Related Questions - 1
उर्दू साहित्य के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
A) इकबाल सम्मान
B) लतीफ सम्मान
C) हुसैन सम्मान
D) अल्ला-रक्खा सम्मान सम्मान
Related Questions - 2
शिवपुरी में किस वंश के दो व्यक्तियों की समाधियाँ हैं?
A) सिंधिया
B) होल्कर
C) परमार
D) चंदेल
Related Questions - 3
सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 4
निम्न में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी पर नहीं है?
A) बरगी
B) ओंकारेश्वर
C) इंदिरा सागर
D) बाण सागर