Question :

मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

Answer : A

Description :


निन्नौर गाँव (सीहोर) गुप्तकालीन वास्तुकला, पीतनगर (खरगौन) बौद्धकालीन अवशेष, खलघाट (धार) ताम्रकालीन सभ्यता के अवशेष तथा जटकरा (खजुराहो जिला छतरपुर) विशाल मंदिर होने के प्रमाण प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए -


A) दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर
B) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिंदवाड़ा
C) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मंदसौर
D) इन्दौर, उज्जैन, सागर, मुरैना, छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्म-स्थान कौन-सा है?


A) इन्दौर
B) महू
C) नागपुर
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 3


मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?


A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में तहसील प्रशासन किन कार्यो के लिए उत्तरदायी है?


A) भू-अभिलेख सम्बन्धी कार्यो के लिए
B) भू-राजस्व कार्यो के लिए
C) सामान्य प्रशासन सम्बन्धी कार्यो के लिए
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer