Question :

मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

Answer : A

Description :


निन्नौर गाँव (सीहोर) गुप्तकालीन वास्तुकला, पीतनगर (खरगौन) बौद्धकालीन अवशेष, खलघाट (धार) ताम्रकालीन सभ्यता के अवशेष तथा जटकरा (खजुराहो जिला छतरपुर) विशाल मंदिर होने के प्रमाण प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘इन्डस-2’ की स्थापना निम्नलिखित किस नगर में की जा रही है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश का पहला विमान रिपेयरिंग सेंटर निम्न में से किस शहर में खुलेगा?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) रायसेन
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 3


महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

View Answer

Related Questions - 5


विख्यात् संगीतकार भूपेन हजारिका को मध्यप्रदेश शासन द्वारा निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


A) लता मंगेशकर पुरस्कार
B) तानसेन सम्मान
C) कालिदास सम्मान
D) किशोर कुमार सम्मान

View Answer