Question :

मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

Answer : A

Description :


निन्नौर गाँव (सीहोर) गुप्तकालीन वास्तुकला, पीतनगर (खरगौन) बौद्धकालीन अवशेष, खलघाट (धार) ताम्रकालीन सभ्यता के अवशेष तथा जटकरा (खजुराहो जिला छतरपुर) विशाल मंदिर होने के प्रमाण प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘कवि का एशिया’ नामक आयोजन में 18 एशियाई देशों के 32 कवियों ने भाग लिया था। यह आयोजन कब एवं कहाँ हुआ था?


A) 1975, ग्वालियर
B) 1978, इंदौर
C) 1985, रायपुर
D) 1988, भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम दर्शाइए-


A) जबलपुर, इन्दौर, रीवा, सागर
B) रीवा, जबलपुर, इन्दौर, सागर
C) इन्दौर, रीवा, सागर, जबलपुर
D) इन्दौर, जबलपुर, सागर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है-


A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) सहमति से

View Answer

Related Questions - 4


भैंसादेही का प्राचीन शिवमंदिर किस जिले में है?


A) माण्डू
B) चंदेरी
C) बैतूल
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?


A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई

View Answer