मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?
A) मालवा का पठार
B) नर्मदा सोन की घाटी
C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
D) बुन्देलखण्ड का पठार
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान पचमढ़ी की महादेव पहाड़ी है, जो सतपुड़ा के मैकल श्रेणी में अवस्थित है। अतः पठारों में सर्वाधिक वर्षा वाला पठार सतपुड़ा मैकल का पठार है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-
(अ) खरबूजा महल (1) मण्डला
(ब) मोती महल (2) धार
(स) जहाँगीरी महल (3) चंदेरी
(द) नौखण्डा महल (4) ओरछा
(5) रायसेन
कूटः अ ब स द
A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 3
असत्य युग्म का चयन करेः
व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा
A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा
Related Questions - 4
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश न अंग्रेजो की सर्वाधिक सहायता की?
A) ग्वालियर के सिंधिया
B) इन्दौर के होल्कर
C) नागपुर के भोंसले
D) रामगढ़ के लोधी
Related Questions - 5
सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-
A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।