Question :

मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?


A) मालवा का पठार
B) नर्मदा सोन की घाटी
C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
D) बुन्देलखण्ड का पठार

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान पचमढ़ी की महादेव पहाड़ी है, जो सतपुड़ा के मैकल श्रेणी में अवस्थित है। अतः पठारों में सर्वाधिक वर्षा वाला पठार सतपुड़ा मैकल का पठार है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ऋतुओं को अन्य नामों से भी जाना जाता है-


A) युनाला
B) चौमासा
C) सियाला
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य का उत्तरायण होने से प्रदेश में क्या परिवर्तन होगा?


A) तापमान में वृद्धि
B) तापमान में कमी
C) तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
D) तापमान बराबर होगा

View Answer

Related Questions - 3


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में रावण की पूजा कहाँ की जाती है?


A) सागर जिले का ढाना गाँव
B) शाजापुर जिले का भदखेड़ी गाँव
C) जबलपुर जिले का सीहोरा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?


A) शिवपुरी
B) शहडोल
C) मण्डला
D) पन्ना

View Answer