Question :

मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?


A) मालवा का पठार
B) नर्मदा सोन की घाटी
C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
D) बुन्देलखण्ड का पठार

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान पचमढ़ी की महादेव पहाड़ी है, जो सतपुड़ा के मैकल श्रेणी में अवस्थित है। अतः पठारों में सर्वाधिक वर्षा वाला पठार सतपुड़ा मैकल का पठार है।


Related Questions - 1


काठी मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नाट्य है?  


A) मालवा
B) दतिया
C) खरगौन
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का राज्य खेल कौन सा है?


A) कबड्डी
B) कराटे
C) मलखम्ब
D) हॉकी

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है?


A) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट
B) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
C) विन्ध्याचल एवं अरावली
D) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 5


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer