Question :

मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?


A) मालवा का पठार
B) नर्मदा सोन की घाटी
C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
D) बुन्देलखण्ड का पठार

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान पचमढ़ी की महादेव पहाड़ी है, जो सतपुड़ा के मैकल श्रेणी में अवस्थित है। अतः पठारों में सर्वाधिक वर्षा वाला पठार सतपुड़ा मैकल का पठार है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कितनी जनपद पंचायतें हैं?


A) 309
B) 311
C) 313
D) 327

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठित ‘कालिदास सम्मान’ नवम्बर, 2012 में निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया था?


A) लता मंगेशकर
B) आमिर खान
C) अनुपम खेर
D) पंडित रविशंकर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा पहला 'सैलरिच' जैविक खाद संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?


A) गुना
B) सीहोर
C) श्योपुर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?


A) रानी रुपमति नगर
B) बाज बहादुरनगर
C) शादियाबाद
D) हुसैनाबाद

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer