Question :

मध्यप्रदेश देश का कितना प्रतिशत ताँबा उत्पादन करता है


A) 18 प्रतिशत
B) 22 प्रतिशत
C) 25 प्रतिशत
D) 30 प्रतिशत

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में ताँबा उत्पादन के मामले में प्रदेश ने बालाघाट जिले का मलाजखण्ड क्षेत्र प्रसिद्ध है। मध्यप्रदेश देश के ताँबा उत्पादन में लगभग 22% योगदान होता है।


Related Questions - 1


केन-बेतवा परियोजना किस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगी?


A) पन्ना
B) बान्धवगढ़
C) कान्हा किसली
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 2


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


2013-14 का मध्यप्रदेश का बजट 22 फरवरी, 2013 को किसने प्रस्तुत किया?


A) शिवराज सिंह
B) राघवजी
C) अनूप मिश्रा
D) बाबुलाल गौर

View Answer

Related Questions - 4


‘जंगलियों के भी जंगली’ किसे कहा गया था?


A) कोलों को
B) पारधियों को
C) भारिया को
D) अगरिया को

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?


A) वसुंधरा योजना
B) जीवनधारा
C) मधुबन योजना
D) जल जीवन योजना

View Answer