तृतीय पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी?
A) 1961 से 66
B) 1962 से 67
C) 1963 से 68
D) 1964 से 69
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश की तृतीय पंचवर्षीय योजना की अवधि 1 अप्रैल, 1961 से 31 मार्च, 1966 तक रही। मध्यप्रदेश में नियोजन का प्रारंभ इसी योजना से माना जाता है, क्योंकि पुनर्गठन के बाद प्रदेश की यह पहली योजना थी।
Related Questions - 1
योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?
A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे
Related Questions - 2
यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मध्यप्रदेश के किस स्थान को सर्वप्रथम शामिल किया गया?
A) साँची
B) खजुराहो
C) भीमबेटका
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
इनका सामाजिक संगठन प्रजातांत्रिक है। इनमें संयुक्त और वैयक्तिक दोनों प्रकार के परिवार मिलते हैं। इन परिवारों में स्त्रियों, पुरुषों और बच्चों के लिए स्पष्ट कार्य विभाजन रहता है।
उपर्युक्त कथन निम्नलिखित किस जनजाति के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त है?
A) मारिया
B) सहरिया
C) अगरिया
D) पनिका
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश में रेल सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ है?
A) इटारसी
B) रीवा
C) भोपाल
D) ग्वालियर
Related Questions - 5
महादजी सिंधिया ने अपनी राजधानी उज्जैन से ग्वालियर कब स्थानान्तरित की?
A) 1750
B) 1790
C) 1810
D) 1820