Question :

तृतीय पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी?


A) 1961 से 66
B) 1962 से 67
C) 1963 से 68
D) 1964 से 69

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की तृतीय पंचवर्षीय योजना की अवधि 1 अप्रैल, 1961 से 31 मार्च, 1966 तक रही। मध्यप्रदेश में नियोजन का प्रारंभ इसी योजना से माना जाता है, क्योंकि पुनर्गठन के बाद प्रदेश की यह पहली योजना थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) कोसल
B) दशार्ण
C) मालवा
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सूरजसेन ने प्रसिद्ध ऋषि गालब की स्मृति में कराया था, इस किले से राजा महीपाल का भी सम्बन्ध था, उन्होंने निर्माण कराया था-


A) मान मन्दिर
B) सास बहु का मन्दिर
C) तेली का मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा के शुद्धिकरण हेतु प्रदूषण की रोकथाम का कार्य कब प्रारम्भ हुआ था?


A) जनवरी, 1985
B) नवम्बर, 1986
C) जनवरी, 1987
D) नवम्बर, 1988

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer