Question :

मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के सकल घरेलू उत्पादन में कृषि का योगदान (पशुपालन सहित) 2008-09 के अनुसार 22.45 प्रतिशत रहा। राज्य में खरीफ फसल 72 प्रतिशत तथा रबी फसल का क्षेत्रफल 63 प्रतिशत है। प्रदेश में रबी की फसल को 'उनालू' और खरीफ की फसल को 'स्यालू' भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कितनी है?


A) 4000 किमी.
B) 4012 किमी.
C) 4252 किमी.
D) 4277 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के किस जिले में कोयला खनिज के रूप में नहीं मिलता है?


A) बिलासपुर
B) छिंदवाड़ा
C) कोरि
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का नामकरण किसने किया?


A) पट्टाभि सितारमैया
B) पण्डित जवाहरलाल नेहरु
C) पण्डित रविशंकर शुक्ल
D) कुंजीलाल दुबे

View Answer

Related Questions - 4


भारत में हीरे का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पन्ना (मध्यप्रदेश)
B) नेवेली (तमिलनाडु)
C) गोलकुण्डा (आन्ध्र प्रदेश)
D) कोलार (कर्नाटक)

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राजस्व मण्डल की स्थापना कब हुई थी?


A) 1953
B) 1956
C) 1959
D) 1962

View Answer