Question :

मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के सकल घरेलू उत्पादन में कृषि का योगदान (पशुपालन सहित) 2008-09 के अनुसार 22.45 प्रतिशत रहा। राज्य में खरीफ फसल 72 प्रतिशत तथा रबी फसल का क्षेत्रफल 63 प्रतिशत है। प्रदेश में रबी की फसल को 'उनालू' और खरीफ की फसल को 'स्यालू' भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में शंखनाद योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1997
B) 1998
C) 1999
D) 2000

View Answer

Related Questions - 2


'गंगा कल्याण' योजना किससे संबंधित है?


A) सूखे कुओं एवं तालाबों के पुनरुद्धार से
B) निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने से
C) बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के बचाव से
D) कृषि शिक्षा के विकास से

View Answer

Related Questions - 3


किस माह के समूहों को प्रदेश में द्वितीय गर्मी ऋतु कहा जाता है?


A) जून-जुलाई
B) जुलाई-अगस्त
C) अगस्त-सितम्बर
D) सितम्बर-अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि चरागाहों के अंतर्गत आती है?


A) 5.2%
B) 8.2%
C) 9.2%
D) 10.92%

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विधानसभा भवन
B) भारत-भवन
C) झीलों के लिए
D) उपर्युक्त सभी

View Answer