मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?
A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के सकल घरेलू उत्पादन में कृषि का योगदान (पशुपालन सहित) 2008-09 के अनुसार 22.45 प्रतिशत रहा। राज्य में खरीफ फसल 72 प्रतिशत तथा रबी फसल का क्षेत्रफल 63 प्रतिशत है। प्रदेश में रबी की फसल को 'उनालू' और खरीफ की फसल को 'स्यालू' भी कहा जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ग्राम सभा के सदस्य कौन हो सकते हैं?
A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में एच. एम. टी. (HMT) का कारखाना किस जिले में स्थित है?
A) दतिया
B) सतना
C) दमोह
D) सिवनी
Related Questions - 3
जलवायु के आधार पर मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) तीन
B) चार
C) छः
D) सात
Related Questions - 4
34वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स की वैयक्तिक स्पर्द्धा में मध्यप्रदेश के एथलीट अंकित कुमार ने निम्नलिखित किस खेल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया?
A) 20 किमी. पैदल चाल
B) ऊँची कूद
C) लंबी कूद
D) तिहरी कूद
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-
(अ) कबीर सम्मान (1) शास्त्रीय संगीत
(ब) मैथिलीशरण (2) भारतीय कविता
(स) लता मंगेशकर (3) हिंदी कविता एवं साहित्य
(द) कुमार गंधर्व (4) सुगम संगीत
अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3