Question :

मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के सकल घरेलू उत्पादन में कृषि का योगदान (पशुपालन सहित) 2008-09 के अनुसार 22.45 प्रतिशत रहा। राज्य में खरीफ फसल 72 प्रतिशत तथा रबी फसल का क्षेत्रफल 63 प्रतिशत है। प्रदेश में रबी की फसल को 'उनालू' और खरीफ की फसल को 'स्यालू' भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी हैं-


A) सैयद जलालुद्दीन
B) लक्ष्मण शंकर, रुप सिंह
C) असलम शेर खाँ, समीर दाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है?


A) विशाल संग्रहालय
B) विशाल भवन
C) विशाल सभागृह
D) विशाल म्यूजियम

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी खदान सबसे बड़ी (एशिया) मैंगनीज खदान है?


A) कजरी
B) डोंगरी
C) थांदला
D) भारवेली

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?


A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ है?


A) शहडोल
B) महू
C) देवास
D) बुरहानपुर

View Answer