Question :

'गंगा कल्याण' योजना किससे संबंधित है?


A) सूखे कुओं एवं तालाबों के पुनरुद्धार से
B) निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने से
C) बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के बचाव से
D) कृषि शिक्षा के विकास से

Answer : B

Description :


निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने के लिए 'गंगा कल्याण' नामक एक नई योजना प्रदेश में शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत निर्धनता रेखा के नीचे जीने वाले लघु और सीमान्त किसानों को अकेले और समूह दोनों के लिए बोरवेल और ट्यूबवेल लगाने के लिए ऋण और अनुदान दिया जाएगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में आदिवासी एवं हरिजन कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1965
C) 1968
D) 1970

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की कौन-सी खिलाड़ी महिला क्रिकेट की कप्तान रही?


A) संध्या अग्रवाल
B) स्निग्धा मेहता
C) मीना
D) कु. राजेश्वरी ढोलकिया

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में जिप्सम कहाँ पाया जाता है?


A) छतरपुर
B) टीकमगढ़ में
C) रीवा में
D) गुना में

View Answer

Related Questions - 5


केन-बेतवा परियोजना से कितना क्षेत्र डूब में आयेगा?


A) 6500 हेक्टेयर
B) 7500 हेक्टेयर
C) 8650 हेक्टेयर
D) 9000 हेक्टेयर

View Answer