Question :
A) सूखे कुओं एवं तालाबों के पुनरुद्धार से
B) निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने से
C) बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के बचाव से
D) कृषि शिक्षा के विकास से
Answer : B
'गंगा कल्याण' योजना किससे संबंधित है?
A) सूखे कुओं एवं तालाबों के पुनरुद्धार से
B) निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने से
C) बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के बचाव से
D) कृषि शिक्षा के विकास से
Answer : B
Description :
निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने के लिए 'गंगा कल्याण' नामक एक नई योजना प्रदेश में शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत निर्धनता रेखा के नीचे जीने वाले लघु और सीमान्त किसानों को अकेले और समूह दोनों के लिए बोरवेल और ट्यूबवेल लगाने के लिए ऋण और अनुदान दिया जाएगा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?
जल प्रताप | निकटस्थ स्थल |
(A) भाल कुण्ड | (1) पचमढ़ी |
(B) डचेस फॉल | (2) इन्दौर |
(C) झाड़ी दाह | (3) खीवनी |
(D) शंकर फॉल | (4) सागर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2
Related Questions - 2
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है
A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन
Related Questions - 5
सही कथन को चुनिए-
A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं