Question :

'गंगा कल्याण' योजना किससे संबंधित है?


A) सूखे कुओं एवं तालाबों के पुनरुद्धार से
B) निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने से
C) बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के बचाव से
D) कृषि शिक्षा के विकास से

Answer : B

Description :


निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने के लिए 'गंगा कल्याण' नामक एक नई योजना प्रदेश में शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत निर्धनता रेखा के नीचे जीने वाले लघु और सीमान्त किसानों को अकेले और समूह दोनों के लिए बोरवेल और ट्यूबवेल लगाने के लिए ऋण और अनुदान दिया जाएगा।


Related Questions - 1


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर वन विद्यमान है?


A) 30.72%
B) 32.84%
C) 36.14%
D) 65.15%

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस जनजाति की बोली ‘भरनोटी’ है?


A) कोल
B) पनिका
C) भारिया
D) उरांव

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से कौनसी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है?


A) चम्बल
B) काली सिन्ध
C) केन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer