Question :

किस माह के समूहों को प्रदेश में द्वितीय गर्मी ऋतु कहा जाता है?


A) जून-जुलाई
B) जुलाई-अगस्त
C) अगस्त-सितम्बर
D) सितम्बर-अक्टूबर

Answer : D

Description :


सितम्बर-अक्टूबर माह में जब आकाश स्वच्छ होता है तब तापमान में हल्की-सी वृद्धि होती है जिसे गर्मी की द्वितीय ऋतु कहा जाता है।


Related Questions - 1


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 2


चावल, कपास एवं ज्वार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले हैं:


A) सिवनी
B) छिंदवाड़ा
C) बैतुल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यप्रदेश और ओडिशा की संयुक्त परियोजना है?


A) रुवनाई परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) सरदार सरोवर परियोजना
D) रानी लक्ष्मीबाई राजघाट परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा खिलाड़ी पाकिस्तान हॉकी टीम का कप्तान बना?


A) असलम शेरखान
B) लतीफ अनवर
C) मेजर जगदाले
D) बन्ने खाँ

View Answer

Related Questions - 5


घाटीगाँव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर

View Answer