अपने सभी गाँवों को ई-गवर्नेस के अंतर्गत लाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?
A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) बिहार
D) कर्नाटक
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के सभी 51 हजार गाँवों में संसाधनों की स्थिति, मूल सुविधाओं की उपलब्धता, सरकारी कार्यक्रमों की स्थिति एवं इनके लाभान्वितों आदि का निरुपण राज्य की ‘ग्राम सम्पर्क’ वेबसाइट पर किया गया है। इस वेबसाइट का लोकार्पण 2 अक्टूबर, 2002 को किया गया। इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य के सभी गाँवों के निवासी अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। तथा संबंधित जिलाधिकारी एवं मुख्य सचिव इनके बारे में कहीं भा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इससे राज्य के सभी गाँव ई-गवर्नेस (E-Governance) के अंतर्गत आ गए हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन सी रचना माखनलाल चतुर्वेदी की नहीं है?
A) बनवासी
B) समर्पण
C) समय के पाँव
D) झाँसी की रानी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्न उद्योगों को उनके स्थापना वर्ष के साथ मिलाइये-
(1) नेशनल न्यूज प्रिंट एवं पेपर मिल (नेपानगर) (अ) 1961-62
(2) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस (देवास) – (ब) 1967-68
(3) सिक्योरिटी पेपर (होशंगाबाद) – (स) 1975-76
(4) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भोपाल) – (द) 1948-49
कूट
A) द स ब अ
B) अ ब स द
C) स अ द ब
D) ब द अ स
Related Questions - 3
बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?
A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी