Question :

अपने सभी गाँवों को ई-गवर्नेस के अंतर्गत लाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?


A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) बिहार
D) कर्नाटक

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के सभी 51 हजार गाँवों में संसाधनों की स्थिति, मूल सुविधाओं की उपलब्धता, सरकारी कार्यक्रमों की स्थिति एवं इनके लाभान्वितों आदि का निरुपण राज्य की ‘ग्राम सम्पर्क’ वेबसाइट पर किया गया है। इस वेबसाइट का लोकार्पण 2 अक्टूबर, 2002 को किया गया। इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य के सभी गाँवों के निवासी अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। तथा संबंधित जिलाधिकारी एवं मुख्य सचिव इनके बारे में कहीं भा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इससे राज्य के सभी गाँव ई-गवर्नेस (E-Governance) के अंतर्गत आ गए हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की प्रमुख अकादमियों एवं उनकी स्थापना वर्ष के युग्मों मे कौन सा गलत हैं?

 

अकादमी - स्थापना वर्ष


A) उर्दू अकादमी - 1976
B) कालिदास अकादमी - 1974
C) संगीत अकादमी - 1978
D) सिंधी अकादमी - 1983

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में औद्योगिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला की स्थापना कहाँ की गई है?


A) रीवा
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 3


'बुरहानपुर दर्रा' राज्य के किस जिले में है?


A) देवास
B) खण्डवा
C) हरदा
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

View Answer

Related Questions - 5


महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer