प्रथम खुली जेल कहाँ स्थापित है?
A) होशंगाबा
B) गुना
C) कटनी
D) झाबुआ
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में पहली खुली जेल की स्थापना नव-जीवन शिविर के नाम से नवम्बर, 1973 में गुना जिले (वर्तमान अशोक नगर) के मुंगावली में की गई। इसी नाम से दूसरी खुली जेल वर्ष 1975 में पन्ना जिले के लखीमपुर में खोली गई। मुंगावली शिविर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रयासों से चंबल के बीहड़ो के आत्म-समर्पण करने वाले डकैतों को पुनर्वासित करना था।
Related Questions - 1
बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में सिविल सेवकों का सर्वोच्च कौन होता है?
A) आयुक्त
B) कनेक्टर
C) मुख्य सचिव
D) इंस्पेक्टर जनरल (पुलिस)
Related Questions - 3
निम्न में से किस जिले में बंजर भूमि का प्रतिशत अधिक है?
A) टीकमगढ़
B) शाजापुर
C) रतलाम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार को ‘एक भारतीय आत्मा’ कहा जाता है?
A) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
B) पं. माखन लाल चतुर्वेदी
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ पर स्थापित है?
A) विजयपुर (गुना)
B) पीथमपुर (धार)
C) मेघनगर (झाबुआ)
D) मनेरी (मण्डला)