Question :

मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?


A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के औद्योगिक केन्द्र जो केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं उनमें पीथमपुर (धार), मेघनगर (झाबुआ) और मण्डीदीप (रायसेन) शामिल हैं। इसमें से पीथमपुर में मोटर गाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश

View Answer

Related Questions - 2


गाँधी सागर बाँध किस नदी पर बना है?


A) बेतवा
B) चम्बल
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 3


देश में अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना किस जिले में है?


A) भोपाल
B) रीवा
C) खण्डवा
D) इटारसी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना किस नदी पर निर्मित की जा रही है?


A) छोटी तवा नदी
B) कुंवारी नदी
C) चोरल नदी
D) चम्बल नदी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer