मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?
A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के औद्योगिक केन्द्र जो केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं उनमें पीथमपुर (धार), मेघनगर (झाबुआ) और मण्डीदीप (रायसेन) शामिल हैं। इसमें से पीथमपुर में मोटर गाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।
A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?
A) दो
B) तीन
C) पाँच
D) छः
Related Questions - 4
लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?
A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः
(अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय | 1. सागर |
(ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला | 2. भोपाल |
(स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान | 3. इन्दौर |
(द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी | 4. रीवा |
कूट : (अ) (ब) (स) (द)
A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3