Question :

मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?


A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के औद्योगिक केन्द्र जो केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं उनमें पीथमपुर (धार), मेघनगर (झाबुआ) और मण्डीदीप (रायसेन) शामिल हैं। इसमें से पीथमपुर में मोटर गाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की नई श्रम नीति को कब अनुमोदित किया गया?


A) जनवरी, 2005
B) अगस्त, 2006
C) मार्च, 2007
D) जून., 2007

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-

 

(अ) कबीर सम्मान                (1) शास्त्रीय संगीत

(ब) मैथिलीशरण                  (2) भारतीय कविता

(स) लता मंगेशकर               (3) हिंदी कविता एवं साहित्य

(द) कुमार गंधर्व                  (4) सुगम संगीत

 

अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 3


अपने सभी गाँवों को ई-गवर्नेस के अंतर्गत लाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?


A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) बिहार
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कोयले की खानें मुख्यतः किस कल्प की हैं?


A) चतुर्थ कल्प
B) गोंडवाना कल्प
C) तृतीय कल्प
D) विंध्य कल्प

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?


A) 242
B) 248
C) 250
D) 255

View Answer