Question :

मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?


A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के औद्योगिक केन्द्र जो केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं उनमें पीथमपुर (धार), मेघनगर (झाबुआ) और मण्डीदीप (रायसेन) शामिल हैं। इसमें से पीथमपुर में मोटर गाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी एक मध्यप्रदेश में नगदी फसल है?


A) बाजरा
B) मूँगफली
C) मक्का
D) ज्वार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?


A) शिवपुरी
B) सीहोर
C) धार
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के मुख्य सचिव का राजनीतिक प्रमुख निम्नलिखित में कौन होता है?


A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) मुख्यमंत्री
D) राज्यपाल

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में तीसरी एवं चौथी पंचवर्षीय योजना के बीच अन्तराल में कौन-सी योजना क्रियान्वित की गई थी?


A) अल्पकालिक
B) दीर्घकालिक
C) द्विवार्षिक
D) वार्षिक

View Answer

Related Questions - 5


गोटमार का खेल यहाँ प्रचलित है-


A) मुलताई
B) सौंसर
C) पांढुरना
D) छिदवाड़ा

View Answer