Question :

मध्यप्रदेश में पंचायत की बैठक कौन बुलाता है?


A) सरपंच
B) उपसरपंच
C) पंचायत सचिव
D) मुख्य कार्यपालक अधिकारी

Answer : A

Description :


पंचायत-राज अधिनियम की धारा 44(4) के अनुसार सरपंच की जिम्मेदारी है कि वह माह में कम से कम एक बैठक बुलाए। यदि बैठक न हो तो सचिव पिछली बैठकों के 25 दिन बीतते ही आगामी बैठक की सूचना जारी करेगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के पंचायत संबंधी कार्यों में निम्नलिखित कौन-सा शामिल नहीं है?


A) ग्रामों के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना, उनका निवारण करना
B) 14 वर्ष से कम के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
C) छूत के रोगों की रोकथाम करना
D) ग्राम की सड़कें, पुलिया, बाँध एवं सार्वजनिक भवन बनाना

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में घोडा-डोंगरी जंगल सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1920
B) 1930
C) 1935
D) 1940

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रशासन एवं नियंत्रण के लिए संविधान के किस अनुच्छेद मे राज्यपाल को विशेषाधिकार प्रदान किया गया है?


A) अनुच्छेद 5
B) अनुच्छेद 6
C) अनुच्छेद 7
D) अनुच्छेद 8

View Answer

Related Questions - 4


महिष्मती नगर को किसने बसाया था?


A) परमार शासक
B) चंदेल शासक
C) हैहय शासक
D) नाग शासक

View Answer

Related Questions - 5


किस लोककवि को महान कृषि पण्डित भी माना जाता है?


A) घाघ
B) ईसुरी
C) जगनिक
D) संत सिंगाजी

View Answer