Question :

‘बावनगजा’ निम्नलिखित किस धर्म से संबंधित है?


A) हिन्दू
B) बौद्ध
C) जैन
D) मुस्लिम

Answer : C

Description :


बावनगजा इन्दौर से 128 किमी. दूर एवं बडवानी से 10 किमी. दूर स्थित पहाड़ियों में एक प्रमुख जैन स्थल है। इन पहाड़ियों में 15वीं शताब्दी की 72 फीट ऊँची जैन मूर्ति है जो यहाँ के आकर्षण का मुख्य केन्द्र है। सतपुड़ा की हरी-भरी पर्वतमालाओं में शिलपकला की जीवन्त प्रतीक भगवान आदिनाथ की 84 फुट ऊँची विशाल खड़गासन प्रतिमा पर्वत पर उत्कीर्ण है।


Related Questions - 1


‘भील’ शब्द संस्कृत भाषा के किस शब्द से बना है?


A) भिल्ल
B) बील
C) बिवाल
D) बल्मीक

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब तैयार की गई?


A) 1995
B) 1997
C) 2001
D) 2003

View Answer

Related Questions - 3


‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?


A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश से लौह अयस्क का निर्यात निम्न में से किस देश को किया जाता है?


A) जर्मनी
B) जापान
C) फ्रांस
D) 1 तथा 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में मानसिक चिकित्सालय स्थित है?


A) जबलपुर
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) मंदसौर

View Answer