Question :

‘बावनगजा’ निम्नलिखित किस धर्म से संबंधित है?


A) हिन्दू
B) बौद्ध
C) जैन
D) मुस्लिम

Answer : C

Description :


बावनगजा इन्दौर से 128 किमी. दूर एवं बडवानी से 10 किमी. दूर स्थित पहाड़ियों में एक प्रमुख जैन स्थल है। इन पहाड़ियों में 15वीं शताब्दी की 72 फीट ऊँची जैन मूर्ति है जो यहाँ के आकर्षण का मुख्य केन्द्र है। सतपुड़ा की हरी-भरी पर्वतमालाओं में शिलपकला की जीवन्त प्रतीक भगवान आदिनाथ की 84 फुट ऊँची विशाल खड़गासन प्रतिमा पर्वत पर उत्कीर्ण है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा में असमानता का प्रमुख कारण है-


A) राज्य की भौतिक बनावट
B) वनों का असमान वितरण
C) समुद्र तल से ऊंचाई
D) समुद्र तट से दूरी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात (0-6 आयुसमूह) कितना है?


A) 892
B) 900
C) 907
D) 918

View Answer

Related Questions - 3


विदिशा _________ नदी के तट पर स्थित है।


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से असंगत को छाँटिए-


A) भगवान दास
B) विजय नायडू
C) रमेश भाटिया
D) शिवाजी पँवार

View Answer

Related Questions - 5


न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर वाला संभाग है-


A) सागर
B) ग्वालियर
C) चम्बल
D) रीवा

View Answer