Question :

‘बावनगजा’ निम्नलिखित किस धर्म से संबंधित है?


A) हिन्दू
B) बौद्ध
C) जैन
D) मुस्लिम

Answer : C

Description :


बावनगजा इन्दौर से 128 किमी. दूर एवं बडवानी से 10 किमी. दूर स्थित पहाड़ियों में एक प्रमुख जैन स्थल है। इन पहाड़ियों में 15वीं शताब्दी की 72 फीट ऊँची जैन मूर्ति है जो यहाँ के आकर्षण का मुख्य केन्द्र है। सतपुड़ा की हरी-भरी पर्वतमालाओं में शिलपकला की जीवन्त प्रतीक भगवान आदिनाथ की 84 फुट ऊँची विशाल खड़गासन प्रतिमा पर्वत पर उत्कीर्ण है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ग्रामीण सचिवालय व्यवस्था कब लागू की गई?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के.दुबे
B) प्रो. पी. के. जोशी
C) ए. के. पाण्डे
D) पी. के. पाण्डे

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में लेदर कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ की गई है?


A) देवास
B) दतिया
C) छतरपुर
D) गुना

View Answer

Related Questions - 4


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की किस नदी का नाम 'नामॉदोस' भी है?


A) ताप्ती
B) गार
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

View Answer