Question :

‘बावनगजा’ निम्नलिखित किस धर्म से संबंधित है?


A) हिन्दू
B) बौद्ध
C) जैन
D) मुस्लिम

Answer : C

Description :


बावनगजा इन्दौर से 128 किमी. दूर एवं बडवानी से 10 किमी. दूर स्थित पहाड़ियों में एक प्रमुख जैन स्थल है। इन पहाड़ियों में 15वीं शताब्दी की 72 फीट ऊँची जैन मूर्ति है जो यहाँ के आकर्षण का मुख्य केन्द्र है। सतपुड़ा की हरी-भरी पर्वतमालाओं में शिलपकला की जीवन्त प्रतीक भगवान आदिनाथ की 84 फुट ऊँची विशाल खड़गासन प्रतिमा पर्वत पर उत्कीर्ण है।


Related Questions - 1


पुलिस मोटर वर्कशॉप प्रशिक्षण कहाँ है?


A) रीवा
B) उमरिया
C) पचमढ़ी
D) तिगरा

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करेः

 

व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा


A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का प्रथम हिन्दी मासिक पत्र कौन-सा था?


A) मध्यप्रदेश संदेश
B) जयाजी प्रताप
C) नवजीवन
D) शुभचिन्तक

View Answer

Related Questions - 4


बाणसागर परियोजना के जलवितरण में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना है?


A) 2,46,689 हेक्टेयर मीटर
B) 3,23,345 हेक्टेयर मीटर
C) 4,23,245 हेक्टेयर मीटर
D) 5,10,225 हेक्टेयर मीटर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क कहाँ स्थापित है?


A) इन्दौर
B) राजगढ़
C) देवास
D) उज्जैन

View Answer