Question :

‘बावनगजा’ निम्नलिखित किस धर्म से संबंधित है?


A) हिन्दू
B) बौद्ध
C) जैन
D) मुस्लिम

Answer : C

Description :


बावनगजा इन्दौर से 128 किमी. दूर एवं बडवानी से 10 किमी. दूर स्थित पहाड़ियों में एक प्रमुख जैन स्थल है। इन पहाड़ियों में 15वीं शताब्दी की 72 फीट ऊँची जैन मूर्ति है जो यहाँ के आकर्षण का मुख्य केन्द्र है। सतपुड़ा की हरी-भरी पर्वतमालाओं में शिलपकला की जीवन्त प्रतीक भगवान आदिनाथ की 84 फुट ऊँची विशाल खड़गासन प्रतिमा पर्वत पर उत्कीर्ण है।


Related Questions - 1


सीधी एवं झाबुआ में सूर्योदय के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए-


A) सीधी में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) झाबुबा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) सीधी में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा
D) झाबुआ में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा

View Answer

Related Questions - 2


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है?


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) केन
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 4


भैंसादेही का प्राचीन शिवमंदिर किस जिले में है?


A) माण्डू
B) चंदेरी
C) बैतूल
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer