Question :

‘राजघाट बाँध’ किन दो राज्यों की सम्मिलित परियोजना है?


A) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
B) मध्य प्रदेश और राजस्थान
C) मध्य प्रदेश और गुजरात
D) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

Answer : A

Description :


‘राजघाट बाँध’ दो राज्यों उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश की सम्मिलित परियोजना है। इस परियोजना का प्रारम्भ 1972 में किया गया था। 43.8 मीटर ऊँचा बाँध बेतवा नदी पर बनाया गया है। यह एक संयुक्त सिंचाई परियोजना है। राजघाट परियोजना के अन्तर्गत राजघाट बाईं तट नहर, दतिया वाहक नहर, राजघाट दाईं तट नहर, सिंहपुर बैराज, केन बहुउद्देशीय परियोजना, उर्मिल परियोजना आदि आते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय नहीं है?


A) इंदौर
B) खण्डवा
C) सीहोर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है-


A) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर)
B) महात्मा गाँधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इंदौर)
C) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर)
D) एस.एन.मेडिकल कॉलेज (रीवा)

View Answer

Related Questions - 3


जैन तीर्थ स्थल “मुक्तागिरी” किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) दुर्ग
C) रीवा
D) भिंड

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

समारोह/उत्सव      आयोजन स्थल


A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer