Question :

‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?


A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति प्रीमिटिम जनजाति (आदिम संस्कृति सम्पन्न) है। बैगाजन अत्यधिक गुदना प्रिय होते हैं, साथ ही शिकार करना बैगाओं का प्रिय शौक है। जबकि बैगा पराशक्तियों, आदिम विश्वासों और ओझा गुनियाओं के आदेशों से संचालित होते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की एकमात्र महिला राज्यपाल रही हैं-


A) निर्मला बुच
B) सरला ग्रेवाल
C) अलका सरावगी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘मध्यप्रदेश नमामि’ पुस्तक के रचयिता है-


A) शिवमंगलसिंह ‘सुमन’
B) नामवर सिंह
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) डॉ. वासुदेव शरण उपाध्याय

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का सबसे कम सिंचित जिला कौन-सा है?


A) शहडोल
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पशु घनत्व के आधार पर किस जिले का प्रथम स्थान है?


A) रीवा-टीकमगढ़
B) मण्डला-डिन्डोरी
C) रीवा-सीधी
D) झाबुआ-धार

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer