Question :
A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।
Answer : D
‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?
A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति प्रीमिटिम जनजाति (आदिम संस्कृति सम्पन्न) है। बैगाजन अत्यधिक गुदना प्रिय होते हैं, साथ ही शिकार करना बैगाओं का प्रिय शौक है। जबकि बैगा पराशक्तियों, आदिम विश्वासों और ओझा गुनियाओं के आदेशों से संचालित होते हैं।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के किस स्थान पर 1942 के आंदोलन में पुलिस वालों की वर्दी उतारी गई थी?
A) बालाघाट
B) बैतूल
C) सिवनी
D) झाबुआ
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?
A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला
Related Questions - 3
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?
A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की राजनीति के आधार तत्व हैं-
A) भौगोलिक
B) क्षेत्रीय
C) आर्थिक
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में अपराध और अपराधियों का निकॉर्ड रखने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर पुलिस कम्प्यूटर की स्थापना 15 अप्रैल, 1982 को की गई?
A) रीवा
B) सतना
C) भोपाल
D) उज्जैन