Question :

मध्यप्रदेश का किस खनिज के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है?


A) हीरा
B) पायरोफिलाइट
C) ताँबा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


खनिज विभाग के अनुसार हीरा, पायरोफिलाइट, ताँबा, डायस्पोर तथा स्लेट के उत्पादन में मध्यप्रदेश को राष्ट्र में एकाधिकार प्राप्त है तथा अन्य खनिजों चूना पत्थर, मैंगनीज एवं फायर क्ले के उत्पादन में मध्यप्रदेश को तृतीय स्थान प्राप्त है।


Related Questions - 1


रिहन्द जल विद्युत योजना निम्नलिखित किस स्थान पर निर्मित है?


A) अशोकनगर
B) पीपरी
C) राघोगढ़
D) मोहनगढ़

View Answer

Related Questions - 2


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) छतरपुर
C) रीवा
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सम्मान निधि कितनी कर दी गई है?


A) 6 हजार रु
B) 8 हजार रु
C) 12 हजार रु
D) 15 हजार रु

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में दोनों मॉनसूनों से वर्षा होती है?


A) नर्मदा घाटी
B) मालवा का पठार
C) विंध्य प्रदेश
D) उपर्युक्त सभी

View Answer