Question :

मध्यप्रदेश का किस खनिज के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है?


A) हीरा
B) पायरोफिलाइट
C) ताँबा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


खनिज विभाग के अनुसार हीरा, पायरोफिलाइट, ताँबा, डायस्पोर तथा स्लेट के उत्पादन में मध्यप्रदेश को राष्ट्र में एकाधिकार प्राप्त है तथा अन्य खनिजों चूना पत्थर, मैंगनीज एवं फायर क्ले के उत्पादन में मध्यप्रदेश को तृतीय स्थान प्राप्त है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस संगीतकार ने फिल्म ‘बैजू बावरा’ में संगीत दिया था?


A) शंकर राव
B) आमिर अली खाँ
C) कुमार गंधर्व
D) ओ. पी. नैय्यर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?


A) मझगवाँ में
B) अंगौर में
C) हीनोता में
D) रामखेरिया में

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार की संयुक्त परियोजना है?


A) चम्बल घाटी परियोजना
B) रानी लक्ष्मी परियोजना
C) काली सागर परियोजना
D) बाण सागर परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से धारवाड़ शैल प्रमुख खनिज हैं-


A) मैंगनीज एवं संगमरमर
B) संगमरमर एवं ऐस्बेस्टॉस
C) कोयला एवं लौह-अयस्क
D) टंगस्टन एवं क्रोमाइट

View Answer

Related Questions - 5


1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?


A) ग्वालियर के सिंधिया
B) इन्दौर के होल्कर
C) नागपुर के भोंसले
D) रामगढ़ के लोधी

View Answer