Question :

मध्यप्रदेश की पर्यटक नगरी कही जाने वाली पचमढ़ी का प्राचीन नाम क्या था?


A) भृगुगढ़
B) पांडवगढ़
C) पृथुगढ़
D) पांचालगढ़

Answer : D

Description :


सतपुड़ा पर्वत माला में स्थित पांचालगढ़ नागवंशीय गोंड राजाओं का तीसरा प्राचीन किला है। वर्तमान में जिसे मध्यप्रदेश की पर्यटक नगरी (पचमढ़ी) कहा जाता है, वही प्राचीन पांचालगढ़ है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व कितना है?


A) 177
B) 188
C) 196
D) 236

View Answer

Related Questions - 2


भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ
B) साँची
C) वैशाली
D) अरेराज

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 5


बाणसागर परियोजना में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश बिहार का क्रमशः वित्तीय अनुपात क्या है?


A) 1 : 2 : 1
B) 2 : 1 : 1
C) 2 : 1 : 2
D) 2 : 2 : 2

View Answer