Question :

मध्यप्रदेश की पर्यटक नगरी कही जाने वाली पचमढ़ी का प्राचीन नाम क्या था?


A) भृगुगढ़
B) पांडवगढ़
C) पृथुगढ़
D) पांचालगढ़

Answer : D

Description :


सतपुड़ा पर्वत माला में स्थित पांचालगढ़ नागवंशीय गोंड राजाओं का तीसरा प्राचीन किला है। वर्तमान में जिसे मध्यप्रदेश की पर्यटक नगरी (पचमढ़ी) कहा जाता है, वही प्राचीन पांचालगढ़ है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘झण्डा सत्याग्रह’ कहाँ पर हुआ?


A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 3


सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?


A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नहरों द्वारा सिंचाई का प्रतिशत कितना है?


A) 15.2%
B) 16.6%
C) 19.23%
D) 21.51%

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नदियों के किनारे बसे नगरों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

 नगर   -   नदी


A) मऊ (महू) - चम्बल
B) पचमढ़ी - नर्मदा
C) राजगढ़ - पार्वती
D) गुना - बेतवा

View Answer