Question :

एक जनजाति में मामा/बुआ की लड़की से विवाह करना सर्वात्तम माना जाता है जिसे वे दूध लौटाना कहते हैं, यह प्रथा निम्नलिखित में से किस जनजाति में है?


A) कोरकू
B) गोंड
C) कोल
D) अगरिया

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति में भाई का लड़का और बहन की लड़की अथवा भाई की लड़की और बहन का लड़का में विवाह का प्रचलन है, जिसे ये लोग ‘दूध लौटावा’ कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 2


दियासलाई के डिब्बे बनाने का कारखाना निम्नलिखित किस शहर में स्थित है?


A) इटारसी
B) ग्वालियर
C) अमलाई
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


जनवरी 2011 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में) कितनी थी?


A) 99043
B) 99050
C) 99065
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस तिथि को मध्यप्रदेश में लोक सेवा दिवस के रुप में मनाने का निर्णय किया गया है?


A) 15 जुलाई
B) 25 सितम्बर
C) 30 अक्टूबर
D) 5 दिसम्बर

View Answer

Related Questions - 5


सही सुमेलित कीजिए :


A) सिलिमेनाइट- रीवा
B) टिन- गोविन्दपुर
C) एस्बेस्टॉस- झाबुआ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer