इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान बनाये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है?
A) सूरमान्या राष्ट्रीय उद्यान
B) मान्धाता राष्ट्रीय उद्यान
C) महेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
D) ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
Answer : D
Description :
इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित 40 हजार 332 हेक्टेयर वन क्षेत्र के वन्य प्राणियों के लिए अनुमोदित क्षेत्र में एक राष्ट्रीय उद्यान ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान तथा दो अभयारण्य सूरमान्या एवं मान्धाता विकसित किये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है?
A) विशाल संग्रहालय
B) विशाल भवन
C) विशाल सभागृह
D) विशाल म्यूजियम
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?
A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल
Related Questions - 3
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी जनसंख्या का प्रतिशत अनुपात क्या रहा?
A) 75.2 : 24.98 प्रतिशत
B) 74.90 : 25.5 प्रतिशत
C) 72.4 : 27.6 प्रतिशत
D) 72.90 : 27.10 प्रतिशत
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विकास के लिए वर्ष 2012-13 प्रावधान प्रस्तावित किया गया था?
A) 112 करोड़ रु
B) 115 करोड़ रु
C) 119 करोड़ रु
D) 123 करोड़ रु
Related Questions - 5
पशु घनत्व की दृष्टि से प्रदेश में द्वितीय स्थान पर कौन-सा जिला है?
A) राजगढ़
B) दमोह
C) बालाघाट
D) सिवनी