Question :

इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान बनाये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है?


A) सूरमान्या राष्ट्रीय उद्यान
B) मान्धाता राष्ट्रीय उद्यान
C) महेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
D) ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान

Answer : D

Description :


इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित 40 हजार 332 हेक्टेयर वन क्षेत्र के वन्य प्राणियों के लिए अनुमोदित क्षेत्र में एक राष्ट्रीय उद्यान ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान तथा दो अभयारण्य सूरमान्या एवं मान्धाता विकसित किये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है।


Related Questions - 1


संत सिंगाजी किसके समकालीन माने जाते हैं ? 


A) ईसुरी
B) कबीर
C) तुलसीदास
D) पद्माकर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?


A) दो
B) तीन
C) पाँच
D) छः

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के मानचित्र में समवर्षा रेखाओं की बनावट है-


A) मोड़दार
B) लहरदार
C) गोलाकार
D) रेखीय

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पहली बार निजी टेलीफोन सेवा कहाँ प्रारंभ की गई?


A) जबलपुर में
B) इंदौर में
C) रीवा में
D) सतना में

View Answer