Question :

इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान बनाये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है?


A) सूरमान्या राष्ट्रीय उद्यान
B) मान्धाता राष्ट्रीय उद्यान
C) महेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
D) ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान

Answer : D

Description :


इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित 40 हजार 332 हेक्टेयर वन क्षेत्र के वन्य प्राणियों के लिए अनुमोदित क्षेत्र में एक राष्ट्रीय उद्यान ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान तथा दो अभयारण्य सूरमान्या एवं मान्धाता विकसित किये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस जिला-समूह में सागौन के घने वन पाये जाते हैं?


A) मण्डला, बालाघाट, सीधी
B) उमरिया, शिवपुरी, निमाड़
C) होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा
D) टीकमगढ़, छतरपुर, सतना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सिविल सेवकों का सर्वोच्च कौन होता है?  


A) आयुक्त
B) कनेक्टर
C) मुख्य सचिव
D) इंस्पेक्टर जनरल (पुलिस)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य की ग्रामीण साक्षरता दर प्रतिशत कितना है?


A) 52.45%
B) 55.44%
C) 65.27%
D) 78.48%

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस स्थान को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है?


A) अमरकंटक
B) भेड़ाघाट
C) पचमढ़ी
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 5


सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :


A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पन्ना
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, बालाघाट

View Answer