Question :

इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान बनाये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है?


A) सूरमान्या राष्ट्रीय उद्यान
B) मान्धाता राष्ट्रीय उद्यान
C) महेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
D) ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान

Answer : D

Description :


इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित 40 हजार 332 हेक्टेयर वन क्षेत्र के वन्य प्राणियों के लिए अनुमोदित क्षेत्र में एक राष्ट्रीय उद्यान ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान तथा दो अभयारण्य सूरमान्या एवं मान्धाता विकसित किये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है।


Related Questions - 1


वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला युग्म कौन-सा है?


A) छिंदवाड़ा - सीधी
B) छिंदवाड़ा - सागर
C) सागर - मण्डला
D) छिंदवाड़ा - बैतूल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस जिले में संजीवनी औषधि केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) पन्ना
B) सतना
C) रीवा
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य वेतन आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?


A) दिनेश जुगरान
B) नरेश पुरोहित
C) ए.के. अग्रवाल
D) सी.के. चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1956
B) 1962
C) 1972
D) 1986

View Answer