Question :
A) मूँग
B) सनई
C) पटसन
D) मेस्टा
Answer : D
निम्नलिखित फसलों में सूखा क्षेत्रों के लिए मध्यप्रदेश में उपर्युक्त फसल कौन-सी है?
A) मूँग
B) सनई
C) पटसन
D) मेस्टा
Answer : D
Description :
मेस्टा एवं सनई जूट के समान रेशा उत्पादित करने वाली फसल है। इनमें से मेस्टा सूखे क्षेत्रों में उत्पादित किया जाता है। मेस्टा का पौधा 3 से 4 मीटर तक ऊँचा होता है। मेस्टा का उत्पादन मध्य प्रदेश के गुना, भिंड, रीवा में होता है।
Related Questions - 1
असत्य कथन का चयन करें :
A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है
Related Questions - 2
देश में मध्यप्रदेश निम्न खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-
A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का कौन सा नेता नेहरु की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?
A) प्रकाशचन्द्र सेठी
B) रविशंकर शुक्ला
C) कैलाशनाथ काटजू
D) द्वारकानाथ मिश्रा
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि चरागाहों के अंतर्गत आती है?
A) 5.2%
B) 8.2%
C) 9.2%
D) 10.92%
Related Questions - 5
निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः
सूची-। | सूची-।। |
(अ) खैरवार | (1) कबीर पंथी |
(ब) कोल | (2) सूअर पूजन |
(स) पनिका | (3) कत्था बनाने का कार्य |
(द) बैगा | (4) चौधरी |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2