Question :

निम्नलिखित फसलों में सूखा क्षेत्रों के लिए मध्यप्रदेश में उपर्युक्त फसल कौन-सी है?


A) मूँग
B) सनई
C) पटसन
D) मेस्टा

Answer : D

Description :


मेस्टा एवं सनई जूट के समान रेशा उत्पादित करने वाली फसल है। इनमें से मेस्टा सूखे क्षेत्रों में उत्पादित किया जाता है। मेस्टा का पौधा 3 से 4 मीटर तक ऊँचा होता है। मेस्टा का उत्पादन मध्य प्रदेश के गुना, भिंड, रीवा में होता है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का “राज्य पक्षी” क्या है?


A) शेर
B) दूधराज
C) हमिंग बर्ड
D) कोयल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) मुरैना
B) झाबुआ
C) बालाघाट
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


मालवा ताप विद्युत गृह कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) साँची
D) महेश्वर

View Answer