Question :

कुँवारी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) शिवपुरी का पठार
B) बागली गाँव
C) काकरी-बरडी
D) अमरवाडा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की कुँवारी नदी का उद्गम शिवपुरी का पठार है। यह सिंध की सहायक नदी है, जो भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिंध से मिल जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सूर्यमंदिर कहाँ स्थित है-


A) मधकेड़ा
B) चौरागढ़
C) धुबेला
D) नरवर

View Answer

Related Questions - 2


 निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश में नहीं बहती है?


A) महानदी
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?


A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय निम्नलिखित में से क्या उपधारित कर सकता है। 


A) दुष्प्रेरण
B) सामान्य आशय
C) सामान्य उद्देश्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


युवाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई है-


A) संत कबीर
B) कवि रहीम
C) गौतम बुद्ध
D) उपर्युक्त सभी

View Answer