Question :

कुँवारी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) शिवपुरी का पठार
B) बागली गाँव
C) काकरी-बरडी
D) अमरवाडा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की कुँवारी नदी का उद्गम शिवपुरी का पठार है। यह सिंध की सहायक नदी है, जो भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिंध से मिल जाती है।


Related Questions - 1


‘पद्माकर’ ने ’अलीजाह प्रकाश’ ग्रन्थ की रचना किसके दरबार में की ?


A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर

View Answer

Related Questions - 2


आल्हा ऊदल सम्बन्धित थे-


A) चंदेरी से
B) विदिशा से
C) महोबा से
D) पन्ना से

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश ग्राम स्वराज प्रणाली में प्रतिनिधि इकाई किसे माना गया है?


A) ग्राम सभा को
B) ग्राम पंचायत को
C) जनपद पंचायत को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर मुमताज की दो कब्रों के सम्बंध में इतिहासकारों में मदभेद बना हुआ है?


A) नरसिंहपुर
B) बुरहानपुर
C) खरगौन
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 10 रुपये से अधिक मूल्य के नोट छापने का कारखाना कहाँ पर स्थित है?


A) देवास
B) नेपानगर
C) मंदसौर
D) सिवनी

View Answer