Question :

कुँवारी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) शिवपुरी का पठार
B) बागली गाँव
C) काकरी-बरडी
D) अमरवाडा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की कुँवारी नदी का उद्गम शिवपुरी का पठार है। यह सिंध की सहायक नदी है, जो भिण्ड जिले की लहार तहसील में सिंध से मिल जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 10 रुपये से अधिक मूल्य के नोट छापने का कारखाना कहाँ पर स्थित है?


A) देवास
B) नेपानगर
C) मंदसौर
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में 'बोधी' संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?


A) बाँधों की डिजायन बनाना
B) जलाशयों के रखरखाव की योजना बनाना
C) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘इज्तिमा’ नामक वार्षिक समागम कहाँ होता है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 4


महाकौशल क्षेत्र किस स्टेट में शामिल था?


A) स्टेट-ए
B) स्टेट-बी
C) स्टेट-सी
D) स्वयं एक स्टेट थी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किन जिलों को कपास की खेती के कारण सफेद सोने का क्षेत्र कहते हैं?


A) रतलाम, हरदा
B) खण्डवा, खरगौन
C) उज्जैन, टीकमगढ़
D) कटनी, उमरिया

View Answer