Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?


A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति गोंड है। दूसरी बड़ी जनजाति भील है। इनके अतिरिक्त बैगाचक क्षेत्र के बैगा तथा उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की सहरिया जनजाति भी मध्यप्रदेश की जनजातियों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश रेल सेवा आयोग कहाँ स्थापित किया गया है?


A) इटारसी
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के दुबे
B) प्रो. पी.के. जोशी
C) ए.के. पाण्डे
D) पी.के. पाण्डे

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित समाचार-पत्र एवं उनके प्रकाशन केंद्र् का कौन सा युग्म सही नहीं है?


A) नवीन दुनिया - जबलपुर
B) दैनिक भास्कर - ग्वालियर
C) विक्रम दर्शन - उज्जैन
D) नई विधा – वीर संतरी

View Answer

Related Questions - 5


सम्राट अशोक ने विदिशा के श्रेष्ठी की पुत्री से विवाह किया उसका नाम क्या था?


A) कनिष्ठा
B) श्रीदेवी
C) मिताली
D) रत्नप्रिया

View Answer