Question :
A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव
Answer : B
निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?
A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति गोंड है। दूसरी बड़ी जनजाति भील है। इनके अतिरिक्त बैगाचक क्षेत्र के बैगा तथा उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की सहरिया जनजाति भी मध्यप्रदेश की जनजातियों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश राजस्व के संभागीय सर्किट कोर्ट निम्नलिखित किस संभाग में नहीं है?
A) रीवा
B) सागर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में जंगल गलियारा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित किन दो राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ने पर विचार हुआ है?
A) बाँधवगढ़-कान्हा किसली
B) वन विहार-संजय
C) पन्ना-माधव
D) कान्हा-सतपुड़ा
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिए-
बाँध | सम्बधित नदी |
(A) पुनासा | (1) सोन |
(B) गाँधीसागर | (2) बेतवा |
(C) बाणसागर | (3) चम्बल |
(D) माताटीला | (4) नर्मदा |
कूट : A B C D
A) 2 3 1 4
B) 3 1 2 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 1 2
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में खरमोर पक्षी को किस अभयारण्य में संरक्षित किया गया है?
A) सोन अभयारण्य
B) रातापानी अभयारण्य
C) सरदारपुर अभयारण्य
D) घाटी गांव अभयारण्य
Related Questions - 5
आदिवासी क्षेत्रों में विशेषतः जनजातियों में शिक्षा का प्रसार योजना उद्देश्य से निम्नलिखित कौन-सी योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई है?
A) शंखनाद योजना
B) मधुवन योजना
C) पवनपुत्र योजना
D) कल्पवृक्ष योजना