Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?


A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति गोंड है। दूसरी बड़ी जनजाति भील है। इनके अतिरिक्त बैगाचक क्षेत्र के बैगा तथा उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की सहरिया जनजाति भी मध्यप्रदेश की जनजातियों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है।


Related Questions - 1


इनमें सेक कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

View Answer

Related Questions - 2


पचमढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है?


A) बेनगंगा
B) ताप्ती
C) तवा
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में 'पार्क इण्टरप्रिवेन्शन' योजना लागू की गई है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 4


सिंगरौली कोयला खदानें मध्यप्रदेश के किस जिले में पड़ती है?


A) जबलपुर
B) सीधी
C) नरसिंहपुर
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वन पहरेदारों के लिए प्रशिक्षण स्कूल कहाँ पर स्थित हैं?


A) बैतुल
B) रीवा
C) (A) और (B)
D) सतना

View Answer