Question :

केशवदास ने ‘रसिक प्रिया’ किसकी प्रेरणा से लिखी?


A) राम प्रवीण
B) इंद्रजीत
C) दौलत राव सिंधिया
D) सवाई जगत सिंह

Answer : A

Description :


केशवदास, इंद्रजीत के दरबार में एक वेश्या ‘राम प्रवीण’ पर आशक्त हो गये थे। उन्होंने ‘राम प्रवीण’ की प्रेरणा से ही रसिक प्रिय नामक ग्रंथ लिखा।


Related Questions - 1


विश्वविख्यात् उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सिन्ध नदी
B) केन नदी
C) नर्मदा नदी
D) क्षिप्रा नदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का ‘इसुरी पुरस्कार’ निम्न- लिखित किस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है?


A) एकांकी
B) लोक साहित्य
C) समीक्षा
D) कहानियाँ

View Answer

Related Questions - 4


‘‘भोपाल ट्रेजडी’’ के लेखक हैं।


A) अरुण शौरी
B) एन. माइकल
C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
D) शोभा डे

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer