Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यप्रदेश और ओडिशा की संयुक्त परियोजना है?


A) रुवनाई परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) सरदार सरोवर परियोजना
D) रानी लक्ष्मीबाई राजघाट परियोजना

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश और ओडिशा की संयुक्त परियोजनाएँ निम्नलिखित हैं:

 

(1) रुनवाई परियोजना

(2) लोअर कोलाबा परियोजना

(3) कुटनाल ईद परियोजना एवं

(4) लोअर जोंक परियोजना


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में आदिवासी शोध केंद्र की स्थापना कहाँ पर की गई है?


A) उज्जैन
B) जबलपुर
C) झाबुआ
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 4


देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

View Answer

Related Questions - 5


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में सर्वाधिक बाल-विवाह कराए जाते हैं?


A) भोपाल एवं शाजापुर
B) ग्वालियर एवं मुरैना
C) जबलपुर एवं झाबुआ
D) इन्दौर एवं रतलाम

View Answer