Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यप्रदेश और ओडिशा की संयुक्त परियोजना है?


A) रुवनाई परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) सरदार सरोवर परियोजना
D) रानी लक्ष्मीबाई राजघाट परियोजना

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश और ओडिशा की संयुक्त परियोजनाएँ निम्नलिखित हैं:

 

(1) रुनवाई परियोजना

(2) लोअर कोलाबा परियोजना

(3) कुटनाल ईद परियोजना एवं

(4) लोअर जोंक परियोजना


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में ताँबा किस जिले में मिलता है?


A) बेतूल
B) बालाघाट
C) कटनी
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 3


 मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रारम्भ की गई “ज्ञानदूत” योजना क्या है?


A) एक ग्राम शिक्षा योजना
B) स्वामी चिन्मयानंद के गीता प्रवचनों की श्रृंखला
C) आधुनिक सूचना प्रौद्योगिती से संबंधित एक परियोजना
D) एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगित

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिमी-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


A) बिलासपुर
B) सतना
C) जबलपुर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer