Question :

निम्नलिखित कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है?


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) केन
D) ताप्ती

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की ताप्ती नदी बैतुल जिले में मुल्ताई नामक झील से निकलती है तथा नर्मदा के समानान्तर भ्रंश घाटी में पश्चिम की ओर बहती हुई अरब सागर में गिरती है।


Related Questions - 1


इन्द्रगढ़ पुरास्थल किस जिले में स्थित है?


A) मंदसौर
B) कटनी
C) डिन्डोरी
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


रानी दुर्गावती का प्रसिद्ध किला कहाँ है?


A) मण्डला
B) डिन्डोरी
C) रामगढ़
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


लामानाई उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो विवाह करता हैः


A) सेवा विवाह
B) पलायन विवाह
C) ब्रह्म विवाह
D) राक्षस विवाह

View Answer

Related Questions - 5


चन्देल शासकों के समय मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र को ‘जेजाकभुक्ति’ कहा जाता था?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) नर्मदा घाटी
D) रीवा-पन्ना प्रदेश

View Answer