Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

Answer : A

Description :


भारत का मानक समय (आई.एस.टी.) 82 1/2° डिग्री इलाहाबाद है। मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति उत्तर-अक्षांश 21°6' से 20°30' तथा पूर्वी देशान्तर 74°9 से 81°48' है। इस स्थिति के अनुसार प्रदेश का रीवा नगर भारतीय मानक समय के सबसे निकट है |


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की किन दो नदियों का संगम स्थल 'प्राणहिता' कहलाता है?


A) बेनगंगा-वर्धा
B) कुंवारी-वर्धा
C) कुनू-पार्वती
D) तवा-क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 2


सिद्ध बाबा पहाड़ी निम्न पठारों में से किसमें स्थित है?


A) बुंदेलखण्ड
B) बघेलखण्ड
C) मैकल पर्वत
D) रीवा-पन्ना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों तथा उनके बहने की दिशा से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म गलत है?


A) चम्बल - उत्तर की ओर
B) बेनगंगा - पूर्व की ओर
C) ताप्ती - पश्चिम की ओर
D) बेतवा - उत्तर की ओर

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) शहडोल
B) शाजापुर
C) इंदौर
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 5


वर्तामान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं?


A) डॉ. रमण सिंह
B) शिवराज सिंह चौहान
C) उमा भारती
D) दिग्विजय सिंह

View Answer