Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

Answer : A

Description :


भारत का मानक समय (आई.एस.टी.) 82 1/2° डिग्री इलाहाबाद है। मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति उत्तर-अक्षांश 21°6' से 20°30' तथा पूर्वी देशान्तर 74°9 से 81°48' है। इस स्थिति के अनुसार प्रदेश का रीवा नगर भारतीय मानक समय के सबसे निकट है |


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में यूरेनियम पाया जाता है-


A) गोंडवाना
B) सरगुजा
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


'बोल्डर चेकडैम' क्या है?


A) सिंचाई साधन
B) पत्थरों की आड़ी पाल
C) खेतों में खाद डालने की इकाई
D) जल संरक्षण

View Answer

Related Questions - 3


बरगी परियोजना किस जिले में निर्माणाधीन है?


A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार

View Answer