Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

Answer : A

Description :


भारत का मानक समय (आई.एस.टी.) 82 1/2° डिग्री इलाहाबाद है। मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति उत्तर-अक्षांश 21°6' से 20°30' तथा पूर्वी देशान्तर 74°9 से 81°48' है। इस स्थिति के अनुसार प्रदेश का रीवा नगर भारतीय मानक समय के सबसे निकट है |


Related Questions - 1


सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र निम्नलिखित किस जिले में स्थापित है?


A) बालाघाट
B) सिवनी
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 2


हरसो (जिप्सम) किस जिले में पाया जाता है?


A) जबलपुर
B) रीवा
C) सागर
D) रायगढ़

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सड़कों का सर्वाधिक घनत्व किस जिले का है?


A) सतना
B) पन्ना
C) सीधी
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 4


केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को कृषि संबंधी कार्य के लिए विशेष क्षेत्र का दर्जा दिया है?


A) बुंदेलखंड क्षेत्र
B) बघेलखंड क्षेत्र
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र
D) मालवा क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में तीसरी एवं चौथी पंचवर्षीय योजना के बीच अन्तराल में कौन-सी योजना क्रियान्वित की गई थी?


A) अल्पकालिक
B) दीर्घकालिक
C) द्विवार्षिक
D) वार्षिक

View Answer