Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

Answer : A

Description :


भारत का मानक समय (आई.एस.टी.) 82 1/2° डिग्री इलाहाबाद है। मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति उत्तर-अक्षांश 21°6' से 20°30' तथा पूर्वी देशान्तर 74°9 से 81°48' है। इस स्थिति के अनुसार प्रदेश का रीवा नगर भारतीय मानक समय के सबसे निकट है |


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?


A) नर्मदा घाटी
B) चम्बल घाटी
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में विद्युत प्रदाय अधिनियम कब लागू हुआ?


A) दिसम्बर 1905
B) सितम्बर 1948
C) अक्टूबर 1950
D) नवम्बर 1950

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश को ‘साइबर ट्रेजरी गोल्डन आइकन’ पुरस्कार मिला है यह किस क्षेत्र से संबंधित है?


A) संचार
B) सूचना प्रौद्योगिकी
C) शिक्षा
D) व्यापार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के जिलों में पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?


A) टाउन इन्स्पेक्टर
B) पुलिस अधिकारी
C) पुलिस अधीक्षक
D) पुलिस निरीक्षक

View Answer