Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

Answer : A

Description :


भारत का मानक समय (आई.एस.टी.) 82 1/2° डिग्री इलाहाबाद है। मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति उत्तर-अक्षांश 21°6' से 20°30' तथा पूर्वी देशान्तर 74°9 से 81°48' है। इस स्थिति के अनुसार प्रदेश का रीवा नगर भारतीय मानक समय के सबसे निकट है |


Related Questions - 1


‘जहाँगीर जस चंद्रिका’ किसकी रचना है?


A) केशवदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) पद्माकर

View Answer

Related Questions - 2


मध्य नर्मदा घाटी जीवाश्मों के संबंध में अत्यंत समृद्ध सिद्ध हुई है। यह घाटी निम्नलिखित किस जिले के बीच स्थित है?


A) होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर
B) सीहोर एवं रायसेन
C) बैतूल एवं छिन्दवाड़ा
D) सिवनी एवं मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के किस स्कूल को आई.एस.ओ. -9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) जवाहर लाल नेहरु स्कूल (भोपाल)
B) एमराल्ड स्कूल (इंदौर)
C) नवोदय विद्यालय (देवास)
D) दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर)

View Answer

Related Questions - 4


वैश्विक फिल्म महोत्सव अक्टूबर, 2009 में कहाँ आयोजित किया गया था?


A) धार
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल भूमि में कृषि भूमि का प्रतिशत लगभग कितना है?


A) 48 प्रतिशत
B) 49 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 52 प्रतिशत

View Answer