Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

Answer : A

Description :


भारत का मानक समय (आई.एस.टी.) 82 1/2° डिग्री इलाहाबाद है। मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति उत्तर-अक्षांश 21°6' से 20°30' तथा पूर्वी देशान्तर 74°9 से 81°48' है। इस स्थिति के अनुसार प्रदेश का रीवा नगर भारतीय मानक समय के सबसे निकट है |


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की पहली आदिवासी पंचायत कहाँ आयोजित की गई?


A) भोपाल
B) भिण्ड
C) दतिया
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर वन विद्यमान है?


A) 30.72%
B) 32.84%
C) 36.14%
D) 65.15%

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पर्यावरण न्यायालय कहाँ पर है?


A) भोपाल
B) बालाघाट
C) छिन्दवाड़ा
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 5


‘टू हेल विथ हॉकी’ नामक पुस्तक के रचनाकार कौन हैं?


A) लतीफ अनवर
B) मुश्ताक अली
C) असलम शेरखान
D) इस्माइल अब्बासी

View Answer