Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने मत्स्यपालन को कृषि का दर्जा कब प्रदान किया?


A) 1996
B) 1997
C) 1998
D) 1999

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए उसे कृषि का दर्जा प्रदान कर दिया है। प्रदेश में मत्स्य पालन के लिए वर्ष 2012-13 के बजट मे 27 करोड़ रुपये का प्रावधा प्रस्तावित है जो कि वर्ष 2011-12 के  प्रावधान 18 करोड़ रुपये से 50 प्रतिशत अधिक है। मछुआरों को भी कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने के लिए अल्पकालीन ऋण एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही जल क्षेत्र के पट्टाधारी मछुआरों की भांति मत्स्य महासंघ के जलाशयों में कार्यरत मछुआरों को भी एक प्रतिशत ब्याज दर पर 'फिशरमेन क्रेडिट कार्ड' उपलब्ध कराने का निर्णय 2012-13 के बजट में लिया गया है।


Related Questions - 1


इन्दिरा सागर परियोजना से कितना विद्युत उत्पादन का लक्ष्य है?


A) 400 मेगावॉट
B) 520 मेगावॉट
C) 1000 मेगावॉट
D) 1200 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?


A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में शालाओं (पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) की संख्या लगभग कितनी है?


A) 61,000
B) 77,000
C) 82,000
D) 1,06,000

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के गठन के समय कुल जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 42
B) 43
C) 44
D) 46

View Answer