Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने मत्स्यपालन को कृषि का दर्जा कब प्रदान किया?


A) 1996
B) 1997
C) 1998
D) 1999

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए उसे कृषि का दर्जा प्रदान कर दिया है। प्रदेश में मत्स्य पालन के लिए वर्ष 2012-13 के बजट मे 27 करोड़ रुपये का प्रावधा प्रस्तावित है जो कि वर्ष 2011-12 के  प्रावधान 18 करोड़ रुपये से 50 प्रतिशत अधिक है। मछुआरों को भी कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने के लिए अल्पकालीन ऋण एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही जल क्षेत्र के पट्टाधारी मछुआरों की भांति मत्स्य महासंघ के जलाशयों में कार्यरत मछुआरों को भी एक प्रतिशत ब्याज दर पर 'फिशरमेन क्रेडिट कार्ड' उपलब्ध कराने का निर्णय 2012-13 के बजट में लिया गया है।


Related Questions - 1


कर्क रेखा निम्नलिखित किस स्थान से या उससे निकटतम दूरी से गुजरती है?


A) मुरैना
B) छतरपुर
C) रतलाम
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


पीथमपुर भारत का डेट्राइट कहा जाता है, यह किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) इन्दौर
C) धार
D) देवास

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक साक्षर जिला समूह को पहचानिए-


A) नरसिंहपुर, जबलपुर, सीधी, शहडोल, दतिया
B) जबलपुर, इन्दौर, भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर
C) नरसिंहपुर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर, दतिया
D) जबलपुर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, दमोह।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व क्या है?


A) 196 व्यक्ति / वर्ग किमी.
B) 205 व्यक्ति / वर्ग किमी.
C) 216 व्यक्ति / वर्ग किमी.
D) 236 व्यक्ति / वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer