Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने मत्स्यपालन को कृषि का दर्जा कब प्रदान किया?


A) 1996
B) 1997
C) 1998
D) 1999

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए उसे कृषि का दर्जा प्रदान कर दिया है। प्रदेश में मत्स्य पालन के लिए वर्ष 2012-13 के बजट मे 27 करोड़ रुपये का प्रावधा प्रस्तावित है जो कि वर्ष 2011-12 के  प्रावधान 18 करोड़ रुपये से 50 प्रतिशत अधिक है। मछुआरों को भी कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने के लिए अल्पकालीन ऋण एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही जल क्षेत्र के पट्टाधारी मछुआरों की भांति मत्स्य महासंघ के जलाशयों में कार्यरत मछुआरों को भी एक प्रतिशत ब्याज दर पर 'फिशरमेन क्रेडिट कार्ड' उपलब्ध कराने का निर्णय 2012-13 के बजट में लिया गया है।


Related Questions - 1


ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल ‘कायथा’ निम्न में से किसके समीप है?


A) इन्दौर के
B) रीवा के
C) विदिशा के
D) उज्जैन के

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पहली बार निजी टेलीफोन सेवा कहाँ प्रारंभ की गई?


A) जबलपुर में
B) इंदौर में
C) रीवा में
D) सतना में

View Answer

Related Questions - 3


स्वास्थ्य संवाद पुरस्कारों की राज्य स्तर के पुरस्कारों की राशि कितनी रखी गई है?


A) 50 हजार रु
B) 75 लाख रु
C) 1 लाख रु
D) 1.5 लाख रु

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में ताँबा किस जिले में मिलता है?


A) बेतूल
B) बालाघाट
C) कटनी
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 5


‘भील’ शब्द संस्कृत भाषा के किस शब्द से बना है?


A) भिल्ल
B) बील
C) बिवाल
D) बल्मीक

View Answer