मध्यप्रदेश सरकार ने मत्स्यपालन को कृषि का दर्जा कब प्रदान किया?
A) 1996
B) 1997
C) 1998
D) 1999
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए उसे कृषि का दर्जा प्रदान कर दिया है। प्रदेश में मत्स्य पालन के लिए वर्ष 2012-13 के बजट मे 27 करोड़ रुपये का प्रावधा प्रस्तावित है जो कि वर्ष 2011-12 के प्रावधान 18 करोड़ रुपये से 50 प्रतिशत अधिक है। मछुआरों को भी कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने के लिए अल्पकालीन ऋण एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही जल क्षेत्र के पट्टाधारी मछुआरों की भांति मत्स्य महासंघ के जलाशयों में कार्यरत मछुआरों को भी एक प्रतिशत ब्याज दर पर 'फिशरमेन क्रेडिट कार्ड' उपलब्ध कराने का निर्णय 2012-13 के बजट में लिया गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में कीर, मीणा तथा पारधी जातियों के लिए बनी प्रारुप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
A) हरिसिंह कीर
B) विजय शाह
C) शंकरलाल बटोही
D) उधमसिंह कीर
Related Questions - 2
देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-
A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में कोयले की खानें मुख्यतः किस कल्प की हैं?
A) चतुर्थ कल्प
B) गोंडवाना कल्प
C) तृतीय कल्प
D) विंध्य कल्प
Related Questions - 4
Related Questions - 5
वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?
A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी