Question :

मध्यप्रदेश के किशोरों में एड्स संबधी जानकारी के प्रसार के लिए निम्नलिखित किसकी सहायता से किशोर शिक्षा नामक एक परियोजना शुरु की गई है?


A) केन्द्र सरकार
B) बिल गेट्स फाउन्डेशन
C) यूनेस्को
D) स्वीडन

Answer : C

Description :


राज्य के किशोरों में एड्स संबंधी जानकारी के प्रसार के लिए यूनेस्को की सहायता से किशोर शिक्षा परियोजना प्रारम्भ की गई है। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान प्रशिक्षण परिषद् के निर्देशन में चलाई जा रही पायलट परियोजना के लिए चार जिलों का चयन किया गया है। ये जिले हैं – जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर एवं भोपाल।


Related Questions - 1


किस गुप्त शासक के तीन अभिलेख मध्य प्रदेश के पूर्वी मालवा से प्राप्त हुए हैं?


A) समुद्रगुप्त
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) साम्राट गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


हरसो (जिप्सम) किस जिले में पाया जाता है?


A) जबलपुर
B) रीवा
C) सागर
D) रायगढ़

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर में जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं
C) हिन्द महासागर में मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में गिर जाती हैं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की वह कौन सी नदी है, जो चम्बल में नहीं मिलती है?


A) नर्मदा
B) कालीसिंध
C) कुँवारी
D) कुनू नदी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से प्रदेश की नवीनतम रेल सेवा है-


A) इलाहाबाद - जबलपुर मार्ग
B) बीना - कटनी मार्ग
C) महोबा - खजुराहो मार्ग
D) इटारसी - मण्डला मार्ग

View Answer