मध्यप्रदेश के किशोरों में एड्स संबधी जानकारी के प्रसार के लिए निम्नलिखित किसकी सहायता से किशोर शिक्षा नामक एक परियोजना शुरु की गई है?
A) केन्द्र सरकार
B) बिल गेट्स फाउन्डेशन
C) यूनेस्को
D) स्वीडन
Answer : C
Description :
राज्य के किशोरों में एड्स संबंधी जानकारी के प्रसार के लिए यूनेस्को की सहायता से किशोर शिक्षा परियोजना प्रारम्भ की गई है। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान प्रशिक्षण परिषद् के निर्देशन में चलाई जा रही पायलट परियोजना के लिए चार जिलों का चयन किया गया है। ये जिले हैं – जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर एवं भोपाल।
Related Questions - 1
रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?
A) गोंडवाना
B) महाकौशल
C) उज्जैन
D) नरवर (शिवपुरी)
Related Questions - 2
कार्बन उत्सर्जन के मामले में मध्यप्रदेश का कौन सा शहर प्रथम स्थान पर है?
A) विदिशा
B) गुना
C) उज्जैन
D) इन्दौर
Related Questions - 3
राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम कब लागू किया गया है?
A) 1995 में
B) 1996 में
C) 2000 में
D) 2003 में
Related Questions - 4
‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?
A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः
नृत्य - जनजाति
A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा