Question :

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को प्रोजेक्ट टाइगर के नवीन क्षेत्रों में शामिल किया गया है?


A) संजय नेशनल पार्क
B) संजय डुबरी वन्य प्राणी
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

Answer : C

Description :


बाघों के संरक्षण हेतु चलाये जा रहे प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत 8 नए क्षेत्र शामिल किये जायेंगे। इन क्षेत्रों में मध्यप्रदेश का संजय राष्ट्रीय उद्यान (शहडोल) तथा संजय डुबरी वन्य प्राणी अभयारण (सिंगरौली) को शामिल किया जायेगा। इन्हें मिलाकर अब मध्यप्रदेश में 7 प्रोजेक्ट टाइगर हो जायेंगे।


Related Questions - 1


कत्था किस वृक्ष की लकड़ी से बनाया जाता है?


A) खैर
B) सागौन
C) महोगनी
D) साल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस नगर में दन्त चिकित्सा महाविद्यालय है?


A) इन्दौर
B) देवास
C) पन्ना
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खेल स्टेडियम और उनके स्थान से संबंधित असंगत को छाँटिए-


A) एशबाग स्टेडियम - जबलपुर
B) नेहरु स्टेडियम - इंदौर
C) रुपसिंह स्टेडियम - ग्वालियर
D) तात्या टोपे स्टेडियम - भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer