Question :

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को प्रोजेक्ट टाइगर के नवीन क्षेत्रों में शामिल किया गया है?


A) संजय नेशनल पार्क
B) संजय डुबरी वन्य प्राणी
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

Answer : C

Description :


बाघों के संरक्षण हेतु चलाये जा रहे प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत 8 नए क्षेत्र शामिल किये जायेंगे। इन क्षेत्रों में मध्यप्रदेश का संजय राष्ट्रीय उद्यान (शहडोल) तथा संजय डुबरी वन्य प्राणी अभयारण (सिंगरौली) को शामिल किया जायेगा। इन्हें मिलाकर अब मध्यप्रदेश में 7 प्रोजेक्ट टाइगर हो जायेंगे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में “पानी रोको अभियान” की शुरुआत कब की गई?


A) 3 फरवरी, 2001
B) 2 अक्टूबर, 2000
C) 7 मई, 2001
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस जिले में संजीवनी औषधि केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) पन्ना
B) सतना
C) रीवा
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी जनजाति अपनी उत्पत्ति महाभारत के कौरवों से मानती है?


A) कमार
B) सहरिया
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस शहर को साइंस सीटी के रुप में विकसित किया जाएगा?


A) टीकमगढ़
B) छतरपुर
C) देवास
D) धार

View Answer