Question :

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को प्रोजेक्ट टाइगर के नवीन क्षेत्रों में शामिल किया गया है?


A) संजय नेशनल पार्क
B) संजय डुबरी वन्य प्राणी
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

Answer : C

Description :


बाघों के संरक्षण हेतु चलाये जा रहे प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत 8 नए क्षेत्र शामिल किये जायेंगे। इन क्षेत्रों में मध्यप्रदेश का संजय राष्ट्रीय उद्यान (शहडोल) तथा संजय डुबरी वन्य प्राणी अभयारण (सिंगरौली) को शामिल किया जायेगा। इन्हें मिलाकर अब मध्यप्रदेश में 7 प्रोजेक्ट टाइगर हो जायेंगे।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 2


‘माई की बगिया’ मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) रायसेन
B) शहडोल
C) मण्डला
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


खंडवा जिला निम्नलिखित में से किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?


A) प्याज
B) अफीम
C) गेहूँ
D) चावल

View Answer

Related Questions - 4


जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-


A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में रेलवे रिंग बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सिधौली (ग्वालियर)
B) पथरिया (दमोह)
C) पाटन (दुर्ग)
D) महू (इन्दौर)

View Answer